मधुबनी. बिस्फी प्रखंड अंतर्गत जगवन पश्चिम के कमलावारी गांव में माई बहिन मान योजना को लेकर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव आरिफ जिलानी अंबर के नेतृत्व एवं भोला सहनी के अध्यक्षता व मो आदिल के संचालन में बैठक का आयोजन किया गया. वहीं, आरिफ जिलानी अंबर ने कहा कि हम सबों की सामूहिक जिम्मेवारी है कि वार्ड स्तर तक इस माई बहिन मान योजना का गहन प्रचार-प्रसार करें. वर्तमान सरकार नारी शक्ति के उत्थान एवं आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में कोई सकारात्मक एवं गुणात्मक प्रयास नहीं कर रही है. बिस्फी प्रखंड के हर एक पंचायत कि माताओं बहनों में तेजस्वी यादव के माई बहिन मान योजना को लेकर विशेष उत्साह और खुशी है. सभी मां बहनें इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि इस योजना से उन्हें इस महंगाई से कुछ राहत मिल पाएगी. बच्चों की पढ़ाई इलाज में वह योगदान दे पाएंगी. बैठक में राजद के वरिष्ठ नेता मनोज यादव, भोला सहनी, मो रिजवान, अभिमन्यु कुमार, ब्रह्मदेव यादव, पंकज यादव, अजीत मंडल, मो सिराज, सुजीत झा, मुन्ना राम, बेचन यादव, पूर्व प्रमुख मो. मोहिउद्दीन एवं मो. चांद उस्मानी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

