बेनीपट्टी. नगर पंचायत बेनीपट्टी के वार्ड 11 अंतर्गत पानी की किल्लत झेल रहे महादलित टोला के दर्जनों आक्रोशित लोगों ने अंबेडकर चौक से ब्लॉक कार्यालय जानेवाली बाइपास रोड को शनिवार को करीब 3 घंटे तक जाम कर अपना विरोध प्रकट किया. सड़क को लोगों ने दोनों ओर से जाम कर रखा था. इस दौरान लोगों ने नगर पंचायत के पानी टैंकर को भी घेरे रखा. सड़क जाम में शामिल लोगों का आरोप था कि उनलोगों को नगर पंचायत से एक दिन पानी मिलता है और एक दिन नहीं मिलता है. वार्ड पार्षद बोलते हैं कि उन्हें इससे कोई मतलब नही है. इस वार्ड की नल जल योजना बंद पड़ी हुई है. नल जल योजना चालू नहीं रहने और पानी की नियमित आपूर्ति नहीं होने के कारण उनलोगों को काफी परेशानी हो रही है. नल जल योजना की पाइपलाइन में जगह-जगह लीकेज है. नल जल योजना का ठेकेदार काफी कहने पर एक दिन आया और करीब एक घंटे तक काम कर गया. उसके बाद फिर दोबारा लीकेज पाइपलाइन को ठीक करने नहीं आया. वहीं दर्जनों आक्रोशित महिलाओं का आरोप था कि वे लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर कहां से और कैसे पानी लाएंगे. इधर, बेनीपट्टी का बाइपास रोड घंटों जाम रहने से आमलोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

