खजौली. खजौली बाजार स्थित शहीद संतु महतो स्मारक पर रविवार को भूमि आंदोलन के दौरान शहीद हुए सात वीर सपूतों की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई. कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिला मंत्री एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य मिथिलेश झा ने किया. बताया गया कि 30 नवंबर 1972 को सेलीबेली में जमींदारी अत्याचार के विरुद्ध भूमि आंदोलन के दौरान संतु महतो, भदई महरा, चंदेश्वर यादव, रामविलास यादव, युगे पासवान, चंदे सदाय एवं शिवनारायण राम शहीद हुए थे. उनकी स्मृति में संतु महतो चौक स्थित स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. वक्ताओं ने कहा कि जिन शहीदों ने शोषण-मुक्त समाज की स्थापना के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण, राज्य परिषद सदस्य मनोज मिश्रा, राकेश कुमार पांडेय, जालेश्वर ठाकुर, बिनोद सिंह, चंद्रशेखर महतो, बासोपट्टी अंचल मंत्री जामुन पासवान, अमरेश कुमार, शंकर सिंह, सतीश पासवान, योगेंद्र सिंह, लाल बहादुर सिंह, शाखा मंत्री रामविलास दास सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

