21.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : दो महिला की मौत व सात के घायल होने से मची अफरा – तफरी

दो महिलाओं की मौत व तीन बच्चे समेत सात लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही झंझारपुर में लोग शोक में डूब गये.

झंझारपुर. कुंभ स्नान कर झंझारपुर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं का चार पहिया वाहन के दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत व तीन बच्चे समेत सात लोगों के घायल होने की सूचना मिलते ही झंझारपुर में लोग शोक में डूब गये. घटना की सूचना झंझारपुर में मिलते ही अफरा तफरी मच गयी. मृतक का झंझारपुर बेहट स्थित पेट्रोल पंप के बगल में लक्ष्मण पोद्दार के भवन मोरल ग्रुप का फाइनेंशियल कंपनी का कार्यालय चलता है. इसके प्रबंधन रितेश कुमार अपनी पत्नी लक्ष्मी कुमारी व मित्र मधेपुरा के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार की पत्नी रवि कुमारी अन्य पारिवारिक सदस्य के साथ रविवार को झंझारपुर से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे. मंगलवार को जब मौत की सूचना झंझारपुर पहुंची, तो यहां हलचल मची. मोरल ग्रुप ऑफ कंपनीज की शाखा खोलने पहुंचे मैनेजर पद पर काम करने वाले राजेश कुमार साहू बदहवास थे. शाखा में सभी प्रकार का काम ठप पड़ गया. शाखा खुली थी. राजेश कुमार ने सभीको घटना की जानकारी दी. बताया कि झंझारपुर के शाखा प्रबंधक रितेश कुमार की पत्नी लक्ष्मी कुमारी व मधेपुरा के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार की पत्नी रेवी कुमारी की मौत की सूचना प्राप्त हुई है. घटना की जानकारी मोरल ग्रुप आफ कंपनी के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी है. रितेश कुमार महतो धनबाद के रहने वाले हैं, जबकि राकेश कुमार सारण के रहने वाले हैं. राकेश कुमार पहले झंझारपुर शाखा में ही काम करते थे. दो शाखा प्रबंधक के पत्नी की मौत के बाद इस इस संस्थान से जुड़े सभी लोगों में शोक की है. संबंधित परिजन घायलों की सुधि लेने मुजफ्फरपुर की ओर निकल गये. दुर्घटना मंगलवार सुबह मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र में एनएच 722 पर हुई. सेवन सीटर कार में बैठे दो महिला सवार की मौत हो गयी. वहीं, दो बच्चे व सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. क्रेटा कार अनियंत्रित होकर एनएच पर खड़े एक ट्रक में ठोकर मार कर पलट गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घायलों को सरैया के सीएचसी ले गये, जहां से डॉक्टर ने उन्हें एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मृत महिला की पहचान 28 वर्षीय रेवी कुमारी व 30 वर्षीय लक्ष्मी देवी के रूप में हुई. घायलों में राकेश कुमार, हर्षित कुमार, लड्डू कुमार, रक्षित कुमारी, रश्मि कुमारी, रितेश कुमार व अन्य है. बताया गया कि कार में नौ लोग सवार थे. देर शाम शव पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें