बिस्फी. बिहार स्थापना दिवस 2025 की विशेष तैयारी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर गुरुवार को मध्य विद्यालय परसौनी व प्लस टू उच्च विद्यालय परसौनी उत्तरी में गणित, ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला, पेंटिंग का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता कक्षा 1 से 5 वीं, 6 छठा से 8, एवं 9 वीं से 12 वीं के लिए की गयी थी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार झा ने कहा कि कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 के बीच गणित, ओलंपियाड एवं पेंटिंग में सोनम कुमारी, रोशनी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, युवराज एवं निशा कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. वहीं, प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए व तैयारी करने की सलाह दी गयी. मौके पर सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना कर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रीना कुमारी एवं बीइओ विमला कुमारी ने प्रशस्ति पत्र एवं डायरी, पेन देकर सम्मानित किया. कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण परिवेश के बच्चों में प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है. इस अवसर पर प्रदीप रंजन झा, कन्हैया कुमार, नितेश कुमार सिंह, विद्यानंद सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है