भागने के क्रम में कार एक घर से टकरायी, फिर छात्रा की साइकिल में मारी ठोकर बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के तिसियाही खनुआ टोल के निकट बेनीपट्टी-बौरहर मुख्य सड़क पर सोमवार की सुबह शौच के लिए खेत की ओर जा रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दी. इससे वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. उसकी पहचान त्योंथ पंचायत के वार्ड 4 स्थित तिसियाही खनुआ टोल निवासी विशेश्वर महतो (70) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि वह शौच के लिए खेत की तरफ जा रहे थे. बौरहर की ओर तेज रफ्तार जा रही कार ने पीछे से ठोकर मार दी. इससे वृद्ध सड़क पर गिर पड़ा. दुर्घटना के बाद लोग पास पहुंचे. तब तक चालक कार लेकर वहां से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने घायल को जिरौल स्थित एक निजी क्लिनिक में पहुंचाया. चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे दरभंगा रेफर कर दिया. दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही वृद्ध की मौत हो गई. घटना के बाद भाग रही कार ने बौरहर चौक के पास एक घर में ठोकर मार दी. वहां कोचिंग में पढ़ रही एक छात्रा की सड़क किनारे खड़ी साइकिल में भी ठोकर मार दी. बौरहर चौक के पास हुई दुर्घटना में किसी के जानमाल की क्षति नहीं हुई. स्थानीय लोगों की सूचना पर खिरहर थाना पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. चालक बौरहर चौक के पास दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर बेनीपट्टी थाना पुलिस खनुआ टोल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक की पत्नी अभगली देवी सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था. बताया जा रहा कि मृतक को तीन पुत्र व चार पुत्री समेत कुल सात संतान है. इसमें से एक पुत्र व तीन पुत्री की शादी हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है