फुलपरास. विधानसभा चुनाव के पुलिस प्रेक्षक सह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बाबू लाल मीणा बुधवार को फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों सहित कई जगहों पर पहुंच कर निरीक्षण किया. फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर सबसे पहले श्री कृष्ण यादव प्लस टू हाई स्कूल में बने डिस्पैच सेंटर का गहन निरीक्षण किया. सुरक्षा के बाबत कई निर्देश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार व थानाध्यक्ष को दिए. साथ ही स्थानीय थाना चौक पर बने चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच करने लगे, एसएसटी शिविर का जायजा लेते हुए मध्य विद्यालय सिजौलिया गोठ मतदान केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दनरा टोल बूथ सहित कई बूथों पर पहुंच कर सुरक्षा के बावत जानकारी ली. आवश्यक दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य व लाइजनिंग पदाधिकारी सह पुनि पवन कुमार सिंह साथ में थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

