राजनगर. राजनगर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सुजीत पासवान के शानदार जीत के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर एनडीए नेताओं ने कहा कि यह जीत सुजीत पासवान को उनके राजनीतिक जीवन मे उच्च स्थान तक जाने में मिल का पत्थर साबित होगा. नवनिर्वाचित विधायक सुजीत पासवान ने कहा कि जिस प्रकार यहां के लोग हमें बहुमूल्य मत देकर भारी मतों से जीत दिलाई है. जनता के इस उम्मीद और आकांक्षाओं पर खड़ा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि समान रूप से कार्य करने का प्रयास करूंगा. राजनगर को पर्यटन स्थल, कृषि महाविद्यालय, राजनगर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों सभी पंचायतों में सामान रूप से विकास कार्य करने का प्रयास करेंगे. संयोजक राजीव झा के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, राज नगर मंडल अध्यक्ष सुमन झा, रामपट्टी मंडल अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, भाजपा नेता अमरनाथ प्रसाद, पप्पू पटेल, फेकू यादव, जगदीश देव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

