लखनौर. प्रखंड कार्यालय प्रकोष्ठ में नव पदस्थापित बीडीओ राजेश्वर राम ने कार्यभार संभाल लिया है. वे पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत थे. उन्होंने योगदान के बाद कहा कि जनता से मधुर संबंध बनाकर विकास की गति को और तेज करेंगे. जन समस्याओं का त्वरित समाधान का प्रयास प्राथमिकता होगी. निवर्तमान बीडीओ डॉ. विमल कुमार ने बुके देकर नव पदस्थापित बीडीओ का स्वागत किया. उनका स्थानांतरण अररिया में परियोजना पदाधिकारी सह निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम के पद पर हुई है. मौके पर उन्होंने कहा कि लखनौर हमेशा याद रहेगा. यहां के लोग बहुत सहयोगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है