मधुबनी. नेहरू युवा क्लब की ओर से दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें माउंट कारमेल स्कूल की छात्राओं ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर कप पर कब्जा जमाया. माउंट कारमेल इंग्लिश स्कूल जयनगर के निदेशक प्रवीण कुमार सिंह और रूपाली सिंह ने बच्चों को बधाई देकर कहा कि हमारे स्कूल में पढ़ाई के साथ खेल पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है. कहा कि नेहरू युवा क्लब के तत्वाधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में कई जिले के छात्रों ने भाग लिया, लेकिन माउंट कारमेल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान लाकर जिला सहित स्कूल का मान बढ़ाया है. बेहतर प्रदर्शन को लेकर सभी विजयी छात्रों को स्कूल प्रबंधक ने सम्मानित भी किया. स्कूल के खेल शिक्षक गोलू कुमार ने कहा कि रूपा कुमारी, आशियाना,आकांक्षा कुमारी, पूजा कुमारी, खुशबू कुमारी, नंदनी कुमारी व शिव कुमारी ने अपने खेल कौशल से सभी को चकित कर दिया. जिसके कारण रहिका प्रखंड की टीम को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. रूपाली सिंह ने कहा कि माउंट कारमेल स्कूल परिसर में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी सहित अन्य खेलों के लिए सुविधा युक्त ग्राउंड होने के कारण बच्चों को प्रैक्टिस करने में सहूलियत होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है