मधुबनी. किसानों से धान खरीद में तेजी लाने के लिए कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमण कुमार सिंह ने लदनियां प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष के साथ बैठक की. इसमें चार दर्जन से अधिक पैक्स अध्यक्षों ने भाग लिया. मौके पर पर पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि धान खरीद करना अब बहुत बड़ी समस्या हो गयी है. समय से सीएमआर जमा होने के बाद भी राज्य खाद्य निगम ने समय से बैंक को राशि नहीं भेजा जाती है. इस कारण दर्जनों पैक्स अध्यक्ष डिफॉल्टर हो गया है. एसएफसी ने अभी तक जिले के किसी भी प्रखंड में सीएमआर केंद्र नहीं खोला है. इस कारण पैक्स को काफी दिक्कत हो रही है. इतना ही नहीं अभीतक मिलर को टैग नहीं किए जाने के कारण परेशानी हो रही है. बैंक के अध्यक्ष ने पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल के अध्यक्ष को धान खरीद करने में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि किसानों का धान बिहार से बाहर जा रहा है. इस कारण किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है. उन्होंने सभी पैक्स अध्यक्ष को किसानों के सुविधा के लिए धान खरीद करने का निर्देश दिया. पैक्स अध्यक्ष की समस्या के समाधान के लिए मुख्यालय में बात करने की बात कही. बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि धान खरीद में अगले सप्ताह से तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

