बेनीपट्टी. प्रखंड के 11 पंचायतों में खाली पड़े ग्राम कचहरी के न्याय मित्र के पद के लिये बहाली की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. जिन 11 पंचायतों में ग्राम कचहरी के न्याय मित्र का पद रिक्त है उनमें विशनपुर, शाहपुर, त्योथ, महमदपुर, मेघवन, करहारा, नवकरही, परजुआर, ढंगा, परसौना व मनपौर पंचायत शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार इन चारों पंचायत में आरक्षण रोस्टर के अनुसार ही पद निर्धारित किये गये हैं. जिसमें सभी पद अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित है. नियोजन के लिये बनाई गई नियोजन समिति की बैठक शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में बीडीओ महेश्वर पंडित की अध्यक्षता में हुई. पंचायतों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी नियोजन समिति के अध्यक्ष सचिव व सदस्यों को दी गई. बैठक में बीडीओ ने सभी सदस्यों को नियोजन से संबंधित सरकारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन सभी पंचायतों से कुल 19 आवेदन संबंधित पोर्टल से कार्यालय को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए. नियोजन समिति के अध्यक्ष संबंधित पंचायत के सरपंच को बनाया गया है. वहीं ग्राम कचहरी के सचिव को नियोजन समिति का सचिव और पंच को सदस्य बनाया गया है. उन्होंने बताया कि 1 से 8 मार्च तक आवेदन पत्रों की संवीक्षा की तिथि निर्धारित है और 10 मार्च को औपबंधिक मेघा सूची तैयार कर प्रकाशित किया जाना है. जिसके बाद 16 से 31 मार्च तक दावा आपत्ति प्राप्त किये जा सकेंगे. दावा आपत्ति के निष्पादन के उपरांत अंतिम मेघा सूची प्रकाशित की जायेगी. मौके पर सरपंच वशिष्ट नारायण झा, देवचंद्र सिंह, जासो देवी, विनोद झा, ग्राम कचहरी सचिव बिहारी राम, संजीव कुमार व मिथिलेश पासवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है