फुलपरास.
थाना क्षेत्र के बहुअरबा गांव में बुधवार की शाम ग्रैंडर मशीन से जांघ कटने से युवक की मौत हो गयी. घटना से गांव में मातम पसर गया. बताया जा रहा है कि फुलपरास थाना क्षेत्र के बौहरवा निवासी रामाशीष यादव उर्फ खलीफा के 40 वर्षीय पुत्र गांव में बिजली मिस्त्री का कार्य करता था. बुधवार को गांव में एक मकान में बिजली वायरिंग कर रहा था. दीवार में छेद करने के दौरान ग्रैंडर मशीन हाथ से फिसलकर जांघ पर गिर पड़ा. जिससे उसकी जांघ कट गयी. ग्रामीण अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. उपाधीक्षक डॉ रामनरेश चौधरी ने कहा कि अत्यधिक रक्त निकलने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी थी. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक वे गॉंव में अपने दोस्त के यहां दीवार काटने का कार्य कर रहे थे. अशोक की मौत से परिजन में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि चिकित्सक के अनुसार अत्यधिक खून निकलने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम में भेजने की प्रकिया जारी है. परिजन के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

