: रेलवे ट्रैक से 200 मीटर दूर आकर एक दुकान पर हुआ बेहोश : बेला पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया भर्ती : मधुबनी जिला के झंझारपुर के सोमरपट्टी का है जख्मी छात्र मुजफ्फरपुर. मधुबनी से पटना जा रहे छात्र ओमप्रकाश कुमार (25) का बैग व मोबाइल छीनने के बाद अपराधियों ने नारायणपुर में ट्रेन से नीचे फेंक दिया. ट्रैक किनारे गिरने से उसका सिर फट गया. जख्मी हालत में वह 200 मीटर दूर चलकर एक दुकान के पास आया और बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों से घटना की सूचना मिलने के बाद बेला थाने की गश्ती पुलिस मौके पर पहुंची. जख्मी को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. वह मधुबनी जिला के झंझारपुर के सोनरपट्टी गांव का रहने वाला है. पुलिस से घटना की सूचना मिलने के बाद उसके कई रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंच गए है. उसकी हालत गंभीर देखकर एसकेएमसीएच ले जाने की तैयार में है. होश में आने के बाद ओमप्रकाश ने बेला पुलिस को बताया है कि वह पटना में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करता है. घर से शुक्रवार को ट्रेन में सवार होकर पटना जा रहा था. नारायणपुर में वह गेट के पास था. इस बीच कुछ लड़के आए और उसके साथ मारपीट करने लगा. उसका पिट्ठू बैग, मोबाइल फोन छीन लिया. विरोध करने पर उसको ट्रेन से नीचे धक्का दे दिया. वह ट्रैक किनारे गिरकर जख्मी हो गया. सिर फटने के बाद वह जख्मी हालत में आगे बढ़ता गया. एक दुकान किनारे गिर गया. इसके बाद उसको कुछ याद नहीं है. होश में आया तो हॉस्पिटल में था. उसके सिर में अभी भी तेज दर्द हो रहा है. अस्पताल में भर्ती कराने वाले पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि वह कैसे ट्रेन से गिरा इसकी जानकारी नहीं है. जख्मी का कहना है कि बैग व मोबाइल छीनकर ट्रेन से धक्का दे दिया है. वह जख्मी हालत में एक दुकान के सामने आकर बेहोश हो गया. दुकान वाले की सूचना पर जाकर हॉस्पिटल में भर्ती कराये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है