15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किया जागरूक

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य प्रायोजित पेंशन योजनाएं चलाई जा रही है.

मधुबनी . जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत विभिन्न केंद्रीय एवं राज्य प्रायोजित पेंशन योजनाएं चलाई जा रही है. जिले में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा अनुदान योजना से भी लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं. वहीं जिले के विभिन्न प्रखंडों में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. पंचायत जनप्रतिनिधियों, विकास मित्रों एवं पंचायत सचिवों के साथ नशा मुक्त भारत अभियान एवं माता-पिता भरण पोषण अधिनियम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम सह उनमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कर विस्तृत जानकारी दी गई. लोगों को नशा मुक्त भारत अभियान से जोड़कर शराब एवं अन्य नशीली पदार्थ का सेवन नहीं करने का आह्वान किया जा रहा है. विशेष कर युवाओं को जागरूक कर नशा से दूर रहने की अपील की जा रही है. ताकि देश के भविष्य के कर्णधारों को बेहतर नागरिक बनकर राज्य एवं देश के विकास में सहयोग करने में मदद मिलेगी. विकास मित्रों एवं जनप्रतिनिधियों में से नशा मुक्ति अभियान के तहत वॉलिंटियर्स भी बनाये गये. उन्हें दृढ़ संकल्पित होकर नशामुक्ति अभियान को बल देने को प्रेरित किया गया. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन ने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की ऊर्जा होते हैं और उनके सहयोग से समाज और देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है. इसलिए, नशामुक्त भारत अभियान में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. इस अभियान के तहत, छात्रों ने अपने परिवार, समुदाय, मित्रों और स्वयं को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध रहने की प्रतिज्ञा की. शपथ में इस बात पर जोर दिया गया कि देश की इस चुनौती को स्वीकार करते हुए, सभी एकजुट होकर नशामुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. अवसर पर सहायक निदेशक ने सभी लोगों को अधिनियम की बारीकियों से अवगत कराया. साथ ही यह भी बताया कि यदि उनके कार्य क्षेत्र में उनके सेवा क्षेत्र में यदि कोई बुजुर्ग अकेले जीवन निर्वाह कर रहे हैं तो इसकी जानकारी संबंधित थाने को और उनके कार्यालय को अवश्य दें. साथ ही यदि उनकी नजर में ऐसे मामले आते हैं जहां परिवार के बुजुर्गों से परिवार के पालक ही दुर्व्यवहार करते हैं एवं उनका ख्याल नहीं रखते हो तो इसकी जानकारी एवं इससे संबंधित शिकायत अनुमंडल स्तरीय अधिकरण में करें जहां इन मामलों की सुनवाई अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की जाती है. नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “नशा मुक्त भारत अभियान ” के अंतर्गत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel