Madhubani News : मधुबनी. संदीप विश्वविद्यालय परिसर में कोसी व कमला हाउस के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच में कमला हाउस की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कोसी हाउस को पराजित किया. कोसी हाउस की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कमला हाउस की टीम ने निर्धारित ओवरों में128 रन का लक्ष्य निर्धारित किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोसी हाउस की टीम कमला हाउस की सशक्त गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम मात्र 70 रन पर ऑल-आउट हो गई. इस प्रकार कमला हाउस ने यह फाइनल मुकाबला 58 रन से जीतकर शानदार विजय प्राप्त की. कोसी हाउस के कप्तान राहुल कुमार एवं कमला हाउस के कप्तान अखिलेश कुमार थे. विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. ज्योतिन्द्र कुमार पाठक के कुशल देखरेख में तथा कुलपति प्रो. अरुण कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में आयोजित यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा. मैच का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अरुण कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया. टूर्नामेंट को सफल बनाने में आकाश बाबू, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. नौशेरवान रौनक, डीन एकेडमिक डॉ. अजय कुमार, डॉ. अमरेन्द्र कुमार सहित अनेक शिक्षकगण एवं कर्मचारी ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

