Madhubani News : मधुबनी. झंझारपुर आरएस स्थित प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल झंझारपुर में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच निबंध व भाषण प्रतियोगिता हुई. इस अवसर पर वर्ग छठी से आठवीं तक के छात्राओं ने हिंदी विषय पर 200 शब्दों में निबंध लिखकर प्रतिभा का परिचय दिया. वर्ग छह से ज्योति कुमारी, खुशी कुमारी एवं वर्ग सात से रानी कुमारी, सोनम कुमारी प्रथम द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया. वहीं, 20 बच्चों ने भी भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया और अपनी अपनी अभिव्यक्ति और हिंदी की समृद्धि के लिए विचार व्यक्त की. सबसे अव्वल सम्मानित शिक्षिका निशा कुमारी, शिक्षक किशोर कुमार झा, प्रमोद कुमार एवं रत्नेश मिश्रा रहे. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. मनोज कुमार झा ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए हिंदी के गौरवशाली इतिहास के बारे में बहुत विस्तार से कहा कि यह दिन हमें हमारी मातृभाषा हिंदी के गौरवशाली इतिहास, इसकी समृद्धि संस्कृति, वैश्विक योगदान की याद दिलाती है. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शुभंकर झा, नारायण झा, किरण कुमारी, बबली कुमारी, मंजू कुमारी, सरिता कुमारी, सबीहा तबस्सुम तबस्सुम, रानी कुमारी, बबिता कुमारी,आयुषी वर्मा ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

