लखनौर/झंझारपुर.
स्थानीय ललित कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित झंझारपुर प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में शनिवार को क्रिकेट का रोमांच चरम पर रहा. झंझारपुर टाउन की टीम ने जयनगर को 5 विकेट से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूती से पेश की.ताश के पत्तों की तरह ढही जयनगर की बल्लेबाजी :
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का जयनगर की टीम का निर्णय आत्मघाती साबित हुआ. झंझारपुर टाउन के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने जयनगर की पूरी टीम निर्धारित ओवर में महज 84 रनों पर सिमट गचप. जयनगर की ओर से विवेक ने सर्वाधिक 20 रनों का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाज पिच पर टिकने का साहस नहीं दिखा सके. झंझारपुर टाउन के गेंदबाज केशव ने घातक गेंदबाजी कर 3 विकेट चटकाए, जबकि आदित्य और अंकित ने 2-2 विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी.आदित्य की सूझबूझ भरी पारी से मिली जीत :
85 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी झंझारपुर टाउन की शुरुआत सधी हुई रही. सलामी बल्लेबाज आदित्य सिंह ने 30 रनों की शानदार पारी खेलकर जीत की नींव रखी. वहीं, आदित्य राज ने 24 महत्वपूर्ण रन जोड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया, हालांकि जयनगर के विवेक ने गेंदबाजी में भी दम दिखाते हुए 3 विकेट लिए, लेकिन वह झंझारपुर को रोकने में नाकाम रहे. अंततः झंझारपुर टाउन ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.कुमार बने ”मैन ऑफ द मैच”
मैच में बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले कुमार को ”मैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया. झंझारपुर के वरिष्ठ क्रिकेटर सुभाष केजरीवाल और अरुण कुमार यादव ने उन्हें ट्रॉफी प्रदान की. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

