11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : कड़ी सुरक्षा में कल से होगी इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा

इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक कड़ी सुरक्षा के बीच जिला में आयोजित की जाएगी.

मधुबनी.

इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक कड़ी सुरक्षा के बीच जिला में आयोजित की जाएगी. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था के लिए सभी एसडीओ एवं स्टैटिक दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है. जिले में छात्राओं के लिए 43 व छात्रों के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इनमें छात्राओं के लिए सदर अनुमंडल क्षेत्र में 12, बेनीपट्टी अनुमंडल में 8, बेनीपट्टी अनुमंडल में 8, जयनगर अनुमंडल में 5, झंझारपुर अनुमंडल में 10 ,फुलपरास अनुमंडल में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, छात्रों के लिए सदर अनुमंडल क्षेत्र में 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में 49889 परीक्षार्थी शामिल होंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले करना होगा प्रवेश

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व निर्धारित किया गया है. परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पूर्व ही बंद कर दिया जाएगा. प्रथम पाली के परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पूर्व अर्थात 9 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व अर्थात 1.30 बजे अपराह्न तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत लागू रहेगी. पहली पाली 9.30 पूर्वाह्न से 12.45 अपरान्ह तक व द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 5.15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी.

कदाचार मुक्त करायी जाएगी इंटर की परीक्षा

जयनगर.

एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने अनुमंडल मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसडीओ ने बताया कि जयनगर में इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों पर करीब 3505 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगें. उन्होंने कहा कि जयनगर के सभी परीक्षा केंद्रों पर बालिका परीक्षार्थी शामिल होंगी. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों की निगरानी प्रशासन की ओर से सीसीटीवी कैमरा से कराया जाएगा. इसके अलावे सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी, गश्ती दल, जोनल व सुपर जोनल के अलावे उड़न दस्ता टीम भी निगरानी करेगी. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों से सौ मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू किया गया है. महिला कर्मियों एवं महिला पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी. प्लस टू हाई स्कूल में 917, प्लस टू जेआरजी बालिका उच्च विद्यालय में 402, मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी में 690, संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल में 711 एवं माउंट कार्मेल इंग्लिश स्कूल में 785 छात्रा परीक्षा में शामिल होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel