19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : नौकरी से जुड़े लोगों को उच्च शिक्षा देने में इग्नू सहायक : डॉ मंडल

आरके कॉलेज में इग्नू के इंडक्शन मीट कार्यक्रम कॉलेज के हॉल में हुआ. अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार मंडल ने की.

मधुबनी. आरके कॉलेज में इग्नू के इंडक्शन मीट कार्यक्रम कॉलेज के हॉल में हुआ. अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार मंडल ने की. कार्यक्रम में मिथिला की परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. स्वागत भाषण में भूगोल के विभागध्यक्ष सह-इग्नू के समन्वयक डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि छात्रों की सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. साथ ही क्षेत्रीय निदेशक दरभंगा से मांग की गयी कि विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल सहित एमए इन एजुकेशन की पढ़ाई शुरू की जाय. इस अवसर पर मुख्यअतिथि दरभंगा इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉ. संतन कुमार राम ने कहा कि इग्नू पूरे विश्व में शिक्षा का स्रोत बन गया है और इसके लगभग चालीस लाख छात्र हैं. डॉ. राम ने कहा कि इग्नू टैलेंटेड छात्रों को जॉब के साथ उच्च शिक्षा प्रदान करने का अवसर देती है. छात्रों को अपनी सुविधानुसार घर बैठे पढ़ाई करने का अवसर मिलता है जो नौकरीपेशा या अन्य व्यस्त लोगों के लिए एक उत्कृष्ट विकल्प है. इग्नू यूजीसी और अन्य नियामक निकायों से मान्यता प्राप्त है और इसकी डिग्री सरकारी व निजी नौकरियों में पूरी तरह से मान्य है. प्रिंसिपल डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि इग्नू जॉब से जुड़े लोगों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में सहायता करता है और उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करता है. यह अपने अनुशासन के कारण ही जन जन में इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. उन्होंने दरभंगा इग्नू सेंटर को बेस्ट रीजनल सेंटर अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए पूरी टीम को बधाई दी. वहीं, डॉ. मार्गों आलम ने छात्रों को इग्नू की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम का मंच संचालन बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. मृणाल कुमार झा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शिव कुमार यादव ने किया. कार्यक्रम में डॉ. शहजाद मंजर, डॉ. सुधांशु कुमार, डॉ. धर्मवीर यादव, डॉ. अल्पना शालिनी, डॉ. सोनम बाल, डॉ. सुशांत प्रियदर्शनी, विश्वेष कुमार, उमेश कुमार सिंह, सुभाष झा, ललन कुमार, उमर खैयाम ने भी भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel