मधवापुर . साहरघाट थाना क्षेत्र के रैमा छबकी टोल में आग लगने से एक घर सहित घर में रखा करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात भोला यादव के घर में अचानक आग लग गयी. जिसकी तेज रौशनी व लपट को देख घर में मौजूद महिला व छोटे छोटे नाबालिग बच्चे शोर मचाने लगे. जिससे सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर जुटकर चापाकल व मोटर की सहायता से आग बुझाने का प्रयत्न करने लगे. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक घर सहित घर में रखा फर्नीचर, कपड़ा बर्तन सहित करीब एक लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है