9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : मधुबनी नगर निगम की सौगात : 3 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक वातानुकूलित विवाह भवन

शहरवासियों को अब पारिवारिक और सामाजिक आयोजनों के लिए महंगे निजी हॉलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

Madhubani News : मधुबनी.

शहरवासियों को अब पारिवारिक और सामाजिक आयोजनों के लिए महंगे निजी हॉलों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. नगर निगम प्रशासन ने एक बेहतरीन पहल करते हुए पुराने विवाह भवन के रिमॉडलिंग का निर्णय लिया है. करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह दो मंजिला भवन पूरी तरह वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

वाहन पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध :

आधुनिक सुविधाएं और भव्य डिजाइन नगर निगम के इस नए विवाह भवन को आधुनिक लुक दिया जाएगा. इसमें दो बड़े हॉल, लगभग एक दर्जन कमरे, हाईटेक साउंड सिस्टम और जेनरेटर की सुविधा होगी. परिसर की सजावट, सुंदर बगीचे, स्वच्छ पेयजल और पर्याप्त शौचालय पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. शहर के केंद्र में स्थित होने के कारण यहां पहुंचना आसान है और वाहन पार्किंग के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध है.

गरीब और मध्यम वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत महापौर अरुण राय ने बताया कि इस भवन का मुख्य उद्देश्य गरीब और निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों को अनावश्यक आर्थिक बोझ से बचाना है. उन्होंने कहा, “यह भवन केवल एक आयोजन स्थल नहीं, बल्कि उन परिवारों का सहारा बनेगा जो सम्मान और गरिमा के साथ अपनी खुशियां मनाना चाहते हैं. ” बीपीएल परिवारों के लिए यहां विशेष तौर पर कम शुल्क रखा जाएगा. ऑनलाइन बुकिंग की भी होगी सुविधा नगर निगम ने प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू करने की योजना बनाई है. प्राक्कलन के आधार पर राशि आवंटित होते ही निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा. लंबे समय से प्रस्तावित इस परियोजना के पूरा होने से शहर में सामुदायिक समरसता को बढ़ावा मिलेगा और नागरिकों को एक किफायती व उच्चस्तरीय विकल्प मिल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel