मधुबनी.
मधुबनी की महान लोक संस्कृति को समर्पित जिला स्थापना दिवस एक दिसंबर को वाटसन उच्च विद्यालय में मनाया जाएगा. 2 दिसंबर को वाटसन उच्च विद्यालय के मंच से ही मधुबनी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में जिले के सभी जनप्रतिनिधि एवं आमजनों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.जिला स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम
जिला स्थापना दिवस एवं मधुबनी महोत्सव की तैयारी के लिए वाटसन उच्च विद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. 1 दिसंबर को जिला स्थापना दिवस पर सुबह 7 बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है. 7:15 बजे रेलवे स्टेशन पर महात्मा गांधी की प्रतिमा, थाना चौक पर विद्यापति स्मारक पर विद्यापति की प्रतिमा एवं समाहरणालय के सामने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. 11 बजे दिन से वाटसन उच्च विद्यालय में कार्यक्रम की शुरुआत होगी. 11:30 में डीएम आनंद शर्मा विभागीय स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. इसमें जिला के विभिन्न विभागों के विकास कार्यो से संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे. 12 से 3 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. अपराह्न 4 बजे मधुबनी महोत्सव का विधिवत उद्घाटन होगा. अपरान्ह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक वाटसन स्कूल पर बने मंच से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसमें बॉलीवुड फेम सिंगर जसलीन मथारू, सुर संग्राम के कलाकार मोहन राठौर, कॉमेडियन अभिषेक तिवारी, मैथिली के प्रसिद्ध गायक कुंज बिहारी मिश्रा, उद्घोषक रामसेवक ठाकुर, निखिल महादेव झा, सनी चौधरी झा, शिवम मिश्रा, रानी झा एवं अन्य स्थानीय मैथिली कलाकारों रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
मिथिला महोत्सव में होने वाले कार्यक्रम
2 दिसंबर को आयोजित होने वाले मधुबनी महोत्सव में वाटसन उच्च विद्यालय में दिन में 11 बजे से 3 बजे तक स्वच्छ मधुबनी स्वस्थ मधुबनी पर पेंटिंग व प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. शाम 5 बजे से 8 बजे रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसमें बॉलीवुड फिल्म सिंगर सुभाश्री बनर्जी, इंडियन आइडल फेम कपिल थापा, स्टैंडअप कॉमेडियन शब्बीर खान, माधव राय, सौम्या मिश्रा, निधि राज, रंजन सिंह एवं अन्य मैथिली कलाकारों द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. सदर एसडीओ चंदन कुमार झा ने बताया कि 1 दिसंबर को जिला स्थापना दिवस एवं 2 दिसंबर को मधुबनी महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. दोनों दिन वाटसन उच्च विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

