19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का हुआ आयोजन

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है.

मधुबनी.

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 21 नवंबर से 12 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 21 नवंबर से 27 नवंबर तक सभी प्रखंड में दंपति संपर्क पखवाड़े का आयोजन किया गया. इस दौरान योग्य दंपतियों की पहचान कर उन्हें परिवार नियोजन सुविधाओं की जानकारी दी गई. 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक सभी प्रखंड में सभी इच्छुक दंपतियों को परिवार नियोजन सेवा का लाभ उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. इसके लिए योग्य दंपति को बंध्याकरण व पुरुष नसबंदी के लिए भी जागरूक किया जा रहा है. इस क्रम में शनिवार को सदर अस्पताल में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन एनसीडीओ डॉ. एसएन झा व सीडीओ डॉ. जीएम ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मेले में परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों से संबंधित सामग्री कंडोम, कॉपर-टी, अंतरा, माला डी सहित अन्य साधनों की प्रदर्शनी लगाई गई.

महिला के मुकाबले पुरुष नसबंदी ज्यादा आसान

इस अवसर पर एनसीडीओ डॉ. एसएन झा ने बताया कि महिला की अपेक्षा पुरुष नसबंदी अधिक आसान है. इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है. इसलिए लोग अपने अंदर से डर निकालें और पुरुष नसबंदी के लिए आगे आएं. परिवार नियोजन के कई फायदे हैं. छोटा और सुखी परिवार रहने से न सिर्फ स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि परिवारों को आर्थिक सुविधा भी मिलती है.

मेले में परिवार नियोजन की जागरूकता के साथ सामग्री का वितरण

जिला कार्यक्रम प्रबंधक पंकज मिश्रा ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत जिले के सरकारी अस्पतालों में लगे स्टॉलों पर लोगों को परिवार नियोजन संबंधित अस्थाई सामग्री वितरित की गई. कंडोम, कॉपर-टी और अंतरा का वितरण किया गया. लोगों को इसके लिए जागरूक किया गया. परिवार नियोजन के लिए निःसंकोच इसका इस्तेमाल करें. पखवाड़ा के दौरान वैकल्पिक उपायों की भी जानकारी दी गयी. ताकि कोई महिला परिवार नियोजन ऑपरेशन को अपनाने के लिए इच्छुक है किन्तु, उनका शरीर ऑपरेशन के लिए सक्षम नहीं है तो ऐसी महिला को वैकल्पिक व्यवस्था में शामिल कंडोम, कॉपर-टी, छाया, अंतरा सहित अन्य उपायों को अपना सकती हैं. उन्होंने बताया कि वैकल्पिक सभी उपाय पूरी तरह सुरक्षित है. मेले में एनसीडीओ डॉक्टर एसएन झा, सीडीओ डॉक्टर जीएम ठाकुर, डीपीएम पंकज कुमार मिश्रा, पीएसआई कर्मी सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel