झंझारपुर. मधेपुर शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मधेपुर के संयोजन में कन्या मध्य विद्यालय मधेपुर के प्रांगण में पौधारोपण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग की जानकारी देना तथा पौधों का पर्यावरण संरक्षण में महत्व को बताना था. पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कन्या मध्य विद्यालय के परिसर में किया गया. जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ सैफुल्लाह खान, सहायक प्राध्यापक डॉ. बिमलेश कुमार सिंह, गौरीशंकर ठाकुर, रिंकु कुमारी एवं अब्दुल मन्नान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक परितोष कुमार, शिक्षा सेवक असरफ रजा जमाली, मोहम्मद असलम, छात्राध्यापकों गायत्री कुमारी, मिस्टर सबाकरीम, आशुतोष कुमार झा, मुकुंद झा, हसन रजा, मोहम्मद असदुल्लाह, मिस्टर मंसूर आलम, सोनी कुमारी शिक्षकों आदी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के दौरान परिसर में महोगनी, अमरुद, कदम एवं शाग्वान इत्यादी के पौधे लगाये गये एवं उन्हें संरक्षित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है