Madhubani News : बेनीपट्टी. नागदह बलाइन पंचायत के बलाइनपट्टी नागदह गांव की विवादित भूमि पर न्यायालय के आदेशानुसार डीएम व एसडीएम के निर्देश पर सीओ अभिषेक आनंद ने शनिवार को अंचल कर्मियों व अरेर थाने की पुलिस के साथ पहुंचकर दखल देहानी मामले का निबटारा कराया. साथ ही डिक्रीदार को डिक्रित जमीन पर दखल दिलवाया. जिसमें न्यायालय की ओर से डिक्रीदार इंद्र नारायण मिश्र को 10 जनवरी को विवादित जमीन पर दखल दिलाने का निर्देश प्रशासन को दिया गया था. एसडीएम शारंग पाणि पांडेय ने बेनीपट्टी सीओ अभिषेक आनंद को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर दखल देहानी मामले का निबटारा करने को निर्देश दिया था. सीओ ने अरेर थाना के एसआइ निरंजन कुमार व पुलिस बलों के साथ उक्त विवादित भूमि पर पहुंच भूमि का सीमांकन करवाया और फिर न्यायालय के आदेशानुसार डिक्रीदार को उक्त जमीन पर दखल दिलवाकर मामले का निष्पादन किया. मौके पर संबंधित राजस्व कर्मचारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

