बेनीपट्टी. बिस्फी प्रखंड के पतौना थाना क्षेत्र के एक वृद्ध की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गई. मृतक पतौना थाना के तीसी गांव निवासी राम सोगारथ मुखिया (60) बताये जा रहा है. जानकारी के अनुसार, वृद्ध की शनिवार की सुबह अचानक तबियत बिगड़ने लगी तो परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी ले गये. जहां उनकी स्थिति नाजुक देख उसे सदर अस्पताल मधुबनी के लिये रेफर कर दिया. लेकिन परिजन काफी देर तक टालमटोल करते रहे. इसी दौरान उसकी मौत हो गई. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि शराब सेवन की वजह से तबियत बिगड़ने लगी थी. जबकि अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि सल्फास की गोली खाने की वजह से वृद्ध की तबियत बिगड़ने का मामला सामने आया था. मौत के वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही पता चल सकेगा. उधर मौत के बाद परिजन शव को लेकर घर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

