अंधराठाढ़ी: बीआरसी भवन परिसर में शनिवार को क्वीज और प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें आठ छात्र सफल हुए. इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के विद्यालय से 150 बच्चे शामिल हुए थे. प्रतियोगिता शुभारंभ से पूर्व बीईओ एवं अन्य लोगों ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. नोडल पदाधिकारी सह शिक्षक राहुल कुमार ने कहा कि इस प्रतियोगिता में आठ विधा थे. इसमें क्वीज और प्रदर्शनी के अंतर्गत विकसित भारत, कृत्रिम बुद्धिमता ( एआइ) क्वांटम युग थे. जिसमें एक- एक छात्र सफल हुए. वर्ग छठा से लेकर बारहवीं तक के बच्चे शामिल हुए थे. प्रतियोगिता में बीईओ नीतीश कुमार, शालिनी कुमारी, फातिमा, रविश कुमार, भोगेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

