ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की गयी ईद की नमाज, लोगों ने एक दूसरे को दी ईद की बधाई
मधुबनी . ईद-उल-फितर का त्योहार कड़ी सुरक्षा में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. सुबह सबेरे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग नहा धोकर नए कपड़े व इत्र लगाकर खुशी-खुशी अपने परिजनों के साथ मस्जिद व ईदगाह में पंहुचकर नमाज अदा की. नमाज अदा करने के बाद सभी एक दूसरे के गले मिलकर ईद पर्व की बधाई दी. शहर के हवाई अड्डा दरगाह चौक ईदगाह, स्टेडियम रोड ईदगाह, कोतवाली चौक, बाटा चौक, बड़ी बाजार सहित जिलेभर के तमाम शहरी क्षेत्रों व गांव के ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज शांतिपुर माहौल में अदा की गई. मौलानाअजीजुलरब, मौलाना इरफान इस्लामी, मौलाना उमर फारूक के साथ मो. शबीर, अमानुल्लाह खान, मो. शहाबुद्दीन, मुस्तकीम राईन, मो. मुमताज ने कहा कि इस्लाम में ईद उल फितर की नमाज का खास महत्व है. हदीसों में जिक्र आता है कि ईद की नमाज ईदगाहों में अदा करने के बाद अल्लाह से दुआ मांगते हैं और उस वक्त अल्लाह अपने फरिश्तों को जमीन पर भेजते हैं. फरिश्तों को हुक्म देते हैं कि जाओ जमीन पर देखो मेरे मोमिन बंदे एक महीने का रोजा पूरे तौर तरीका से रखने के बाद ईद की नमाज अदा कर रहे हैं और हमसे फरियाद कर रहे हैं या अल्लाह मैं आपके हुकुम से सभी तौर तरीके के साथ आपका आदेश का पालन किया. मुस्लिम समाज के लोग ईद की नमाज के बाद अल्लाह ताला से गुनाहों की माफी मांगने के साथ ही अपने परिवार वालों के साथ अपने देश और दुनिया के लिए सुख शांति व अमन चैन की कामना की. जिला मुख्यालय में दरहगाह चौक व हवाई अड्डा ईदगाह में 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की गयी. वहीं स्टेडियम रोड ईदगाह में 7:45 में ईद की नमाज अदा की गयी. मौके पर बच्चों की खुशी देखने लायक. छोटे-छोटे बच्चे सज धज कर नए कपड़े पहनकर हमउम्र बच्चों के साथ गले मिलकर बधाईयां दी. इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

