19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जिला स्थापना दिवस सह मधुबनी महोत्सव आज

आज जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, कल 2 दिसंबर को मधुबनी महोत्सव का मुख्य समारोह वाटसन उच्च विद्यालय में होगा.

मधुबनी. आज जिला स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. वहीं, कल 2 दिसंबर को मधुबनी महोत्सव का मुख्य समारोह वाटसन उच्च विद्यालय में होगा. इस अवसर पर विकास मेला भी लगेगा. इसमें जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन 20 विभागों से 32 स्टॉल के माध्यम से किया जाएगा. जिला प्रशासन की ओर से इसकी सभी तैयारी पूी है. आज प्रातः 7 बजे वाटसन स्कूल से प्रभातफेरी निकाली जाएगी. इसके बाद गांधी स्मारक, रेलवे स्टेशन पर गांधी प्रतिमा, थाना चौक पर विद्यापति एवं समाहरणालय के सामने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. वहीं, 11 बजे दिन में जिलाधिकारी वाटसन स्कूल में गुब्बारा गुच्छ को हवा में उड़ा कर समारोह का करेंगे. साथ ही स्कूली बच्चे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे. संपूर्ण जिले में स्थापना दिवस के लिए उत्सव का माहौल है. सरकारी भवनों को रौशनी से जगमग किया गया है. जिला प्रशासन ने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर जिलावासियों को हार्दिक बधाई दी. अपील की है कि इस अवसर पर अपने-अपने घरों में दीप जलाकर इसे उत्सव के रूप में मनाएं. पूर्वाह्न 11:30 बजे से जिलाधिकारी विभागीय स्टॉल का निरीक्षण करेंगे. पूर्वाह्न 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. अपराह्न 4 बजे महोत्सव का उद्घाटन होगा. शाम 5 बजे से 8 बजे रात्रि तक जैसलिन मथारू बॉलीबुड फेम सिंगर, मोहन राठौर सुर संग्राम, अभिषेक तिवारी कॉमेडियन, प्रसिद्ध मैथिली सिंगर कुंज बिहारी मिश्र, रामसेवक ठाकुर उद्घोषक, निखिल महादेव झा, मोनी चौधरी झा, शिवम मिश्रा, रानी झा एवं अन्य स्थानीय मैथिली कलाकार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. 2 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक मधुबनी की संस्कृति पर पेंटिंग व क्विज प्रतियोगिता होगी. शाम 5 बजे से 9 बजे रात्रि तक शुभोश्री बनर्जी, बॉलीवुड फेम सिंगर, कपिल थापा इंडियन आइडल फेम सब्बीर खान स्टैंड – अप कॉमेडियन, माधव राय, सौम्या मिश्रा, निधि राज, रंजना सिंह आदि रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel