फुलपरास. थाना क्षेत्र की नगर पंचायत फुलपरास के गोरगामा स्थित वार्ड 15 में शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे गांव के कुछ लोगों ने पति-पत्नी को बंधक बनाकर लूटपाट की. घटना से पीड़ित गृहस्वामी रामचंद्र राय ने लिखित रूप से थाना में आवेदन दिया. बताया कि रात को खाना खाकर पति-पत्नी मवेशी घर में तट्टी लगाकर सोए हुए थे. इसी दौरान लूट पाट की नियत से गांव के मदन राय, नारायण राय सहित अन्य पांच छह की संख्या में लोगों के साथ आया और तट्टी तोड़कर मवेशी घर में पति-पत्नी को बंधक बनाकर अभद्र गाली-गलौज कर रूम की चाभी लेकर दुखी राय व अन्य लोगों ने मकान का ताला खोलकर आलमीरा से मंगल सूत्र, चेन व नकद पचास हजार रुपये ले लिये. इसके बाद डायल 112 को फोन किया तो 112 पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने कहा कि जांच के लिए पुलिस टीम को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

