खजौली. प्रखंड की शराबे पंचायत के वार्ड 6 मंगती गांव में कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमित जमीन पर जेसीबी चलाकर बबीता देवी, रिंकी देवी, जीवछी देवी व काला देवी का मकान को ध्वस्त कर दिया गया. इस अभियान के दौरान मजिस्ट्रेट सीओ विजय कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, व्यवहार न्यायालय के नजीर दुर्गा नंद झा, सहायक बद्री नारायण झा, पर एसआइ निधि कुमारी सहित पुलिस मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

