खजौली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीएस डॉ. हरेंद्र कुमार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार संध्याकालीन ड्यूटी पर तैनात रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों व पारा मेडिकल कर्मियों, जीएनएम, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. उन्होंने सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मिताली कुमार, जीएनएम सुशीला कुमारी, एएनएम सह सीसीएच रानी कुमारी सहित अन्य कर्मी ड्यूटी पर उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान ओपीडी भवन, आपातकालीन भवन के अलावे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सभी चिकित्सकों एवं पारा मेडिकल कर्मी, कार्यालय स्थापना, एनएचएम, बीपीएमयू कार्यालय से संबंधित सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को रोस्टर एवं कार्यालय अवधि में उपस्थिति रहने का निर्देश दिया. कहा कि बायोमैट्रिक मशीन में दर्ज आगमन एवं प्रस्थान उपस्थिति के अनुसार ही वेतन एवं मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी उप स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर तैनात एनएनएम एवं सीएचओ का लाइव लोकेशन, एफआरएएस उपस्थित के अनुसार वेतन एवं मानदेय देने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है