मधुबनी. 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में केंद्रों पर वोटारों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया है. डीएम ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर जहां चापाकल की व्यवस्था नहीं है. वहां नगर निकाय, नगर निगम की ओर से पानी की टंकी की व्यवस्था की जाएगी. मतदान कार्मियों व प्रतिनियुक्ति सुरक्षा बलों को मतदान सामग्री की थैली में मेडिकल किट उपलब्ध करायी जा रही है. मतदान के दिन सभी पीएचसी में डॉक्टर एवं नर्स की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. प्रत्येक पीएससी एवं एपीएचसी पर मतदान के दिन आवश्यक दवा व एंबुलेंस की टैगिंग की जा रही है. केंद्र पर मतदान दल के भोजन आदि की व्यवस्था के लिए पीएसएल वाइज रसोइया की टैगिंग की जा रही है. सक्षम एप पर पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की ओर से किए गए आवेदन के आलोक में मतदान कराने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है. पीएसएल वाइज व्हीलचेयर की टैगिंग मतदान केंद्रों पर की गयी है. पीएसल वाइज हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी की जा रही है. सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है. सभी मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा कराने की सुविधा रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

