मधुबनी.
आगामी 8 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव राजेश कुमार गौरव ने मंगलवार को इंश्योरेंस कंपनियों के पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में प्राधिकार सचिव ने लोक अदालत में अधिक से अधिक मामले के निपटारे के लिए विचार-विमर्श किया गया. बैठक के दौरान प्राधिकार सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत न्यायपालिका की एक महत्वपूर्ण पहल है. जिसके माध्यम से मामलों का त्वरित और सौहाद्रपूर्ण समाधान किया जाता है. उन्होंने इंश्योरेंस कंपनियों के पदाधिकारी और उनके अधिवक्ता प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कि लंबित दावों को निपटाने में सकारात्मक रुख अपनाएं, ताकि अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभ मिल सके. वहीं, इंश्योरेंस कंपनियों के अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया कि वे मामलों को सुलझाने में पूरी तत्परता से सहयोग करेंगे.आठ मार्च को है लोक अदालत
प्राधिकार सचिव ने कहा कि आगामी 8 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है. इसमें क्लेम वाद, बैंक ऋण, परिवार वाद, श्रम विवाद सहित अन्य सुलहनीय वादों का समझौता के आधार पर निपटारा होगा. बैठक में ओरिएंटल इंश्योरेंस प्रबंधक अनिल कुमार झा, यूनाइटेड इंडियन इंश्योरेंस से अमित कुमार झा, अधिवक्ता हरेकांत झा, मनोज कुमार, कमल कुमार, विकास कुमार, राम शरण कामत भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है