9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : पांच हजार मीटर की दौड़ में अजय प्रथम

चार दिवसीय मधुबनी सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत बुधवार को हुई.

Madhubani News : मधुबनी. चार दिवसीय मधुबनी सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत बुधवार को हुई. खेल महोत्सव का उद्घाटन सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, मधुबनी के विधायक माधव आनंद, राज नगर के विधायक सुजीत पासवान, केवटी के विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा एवं मेयर अरुण राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश में खेलों के विकास के लिए खेलो इंडिया की शुरुआत की गई है. पहली बार सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत हुई है. इस बार चार दिवसीय खेल महोत्सव में खेल के पांच विधाओं को शामिल किया गया है. आगे से सांसद खेल महोत्सव में खेल के और अन्य विधाओं को शामिल किया जाएगा. खेल एवं व्यायाम से शरीर में चुस्ती फुर्ती बनी रहती है. खिलाड़ी स्वस्थ रहते हैं. इसलिए खेल व व्यायाम आवश्यक है. खेल महोत्सव के उपस्थित विधान पार्षद, विधायक व मेयर ने भी संबोधित किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा, भोगेंद्र ठाकुर, रीजनल सेकेंडरी स्कूल के निदेशक आरएस पांडेय, देवेंद्र प्रसाद यादव, विरेंद्र मेहता, सुबोध कुमार, रणधीर ठाकुर, सुनील मिश्रा, संजीव कुमार बादल, कुशेश्वर कुशवाहा, संजय गुप्ता सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता व दर्शक मौजूद थे. सांसद खेल महोत्सव के पहले दिन एथलेटिक्स, कबड्डी एवं टेबुल टेनिस खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. एथलेटिक्स में 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसमें प्रथम स्थान पर भवानी कुमारी, दूसरे स्थान पर निशा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर साक्षी कुमारी रही. वहीं 400 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में 32 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रथम स्थान पर संतोष कुमार, द्वितीय स्थान पर सावन कुमार एवं तृतीय स्थान पर सिद्धांत कुमार रहे. 5000 मीटर दौड़ में 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनमें प्रथम स्थान पर अजय कुमार यादव, दूसरे स्थान पर रामरीत कुमार एवं तृतीय स्थान पर अभिषेक कुमार मंडल रहे. कबड्डी बालक वर्ग में मधुबनी ने जयनगर टीम को 34-12 से हराकर विजेता बनीं. टेबुल टेनिस के खेल में मानसी कुमारी विजेता एवं वैष्णवी उपविजेता रही. टेबुल टेनिस बालक वर्ग में मनदीप गुप्ता विजेता एवं नीरज कुमार उपविजेता रहे. खेल विधा का संचालन शारीरिक शिक्षक सुनील कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel