झंझारपुर.
भैरवस्थान थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव स्थित कमला तटबंध किनारे मोइन में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो पाई थी. हालांकि मृतक के दाहिने बांह पर अशोक लिखा हुआ है. थाना पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी थी. घटना के बाबत जानकारी है कि सुबह 10 बजे से 11 बजे के करीब एक युवक मोइन के समीप पहुंचा, और गड्ढे में फिसल गया. इसे मछली मार रहे कुछ लोगों ने देखा. वे स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. विकास मित्र शिव कुमार सदाय ने घटना की सूचना भैरवस्थान पुलिस को दी. साथ ही इसकी जानकारी एसडीएम कुमार गौरव को दी. एसडीएम ने एसडीआरएफ को युवक की खोज करने का आदेश दिया. एसडीएम के आदेश पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम को पेट्रोल के लिए करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा. एसडीआरएफ के कांस्टेबल दिलीप कुमार ने कहा कि बेनीपट्टी से निकलने के समय ही झंझारपुर सीओ को जानकारी दे दी गई थी. इधर सीओ प्रशांत कुमार झा ने कहा कि पेट्रोल की व्यवस्था कर दी गई. पेट्रोल करीब चार बजे के करीब पहुंची. उसके लगभग आधा घंटा के बाद युवक को निकाला जा सका. तब तक युवक की मौत हो गयी थी. भैरवस्थान थाना के एसआई बसंत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है. शव के दाहिने हाथ पर अशोक लिखा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

