झंझारपुर. कट्टा के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक के घर से एक कट्टा, दो कारतूस मधेपुर पुलिस ने जब्त की. वायरल पोस्ट करने वाले अपराधी के पिता को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या व हत्या के प्रयास के मामले में आठ साल जेल में रह चुका है. यह जानकारी एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार शाम दी. उन्होंने बताया कि मधेपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के रहने वाले राजेश यादव ने पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट किया था. वह युवक दो माह पूर्व ही हत्या के मामले में जेल से बेल पर बाहर आया था. मधेपुर थाना के अवर निरीक्षक योगेंद्र सिंह दल बल के साथ वायरल पोस्ट में दिख रहे फोटो की सत्यापन के लिए निकले. उस युवक की पहचान वीरपुर गांव के दयाकांत यादव उर्फ टंतु यादव के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई थी. पुलिस जब वहां पहुंची तो राजेश के पिता दयाकांत यादव घर में मौजूद थे. स्वतंत्र साक्षी के साथ पूरे घर की तलाशी ली गयी. ईंट एसबेस्टस से निर्मित घर में तलाशी के दौरान छज्जा पर एक कट्टा बरामद हुआ. इसके साथ 315 बोर के दो कारतूस बरामद हुआ. कारतूस व पिस्टल का कोई वैध कागजात दयाकांत उपलब्ध नहीं कर सके. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि इस संदर्भ में बेटा राजेश यादव ही बता सकता है. एसडीपीओ ने बताया कि कट्टा व दो कारतूस दयाकांत यादव घर में गुप्त रूप से था. इस आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया. वायरल फोटो से यह स्पष्ट हो रहा है कि इस कांड में पिता पुत्र की मिलीभगत थी. उनके पुत्र को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. रेड टीम में मधेपुर के एएसआई विकास कुमार सिंह, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, अजीत कुमार सहित अन्य लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

