Advertisement
नैंसी को इंसाफ की मांग पकड़ने लगी जोर
नहीं हुआ खुलासा. अपहरण के दो दिन बाद तिलयुगा नदी किनारे मिला था शव मधुबनी : अंधरामठ थाना क्षेत्र के महादेव मठ गांव की रहनेवाली नैंसी को इंसाफ देने की मांग तेज पकड़ने लगी है. 25 मई से गायब 12 साल की नैंसी की क्षत-िवक्षत हालत में लाश िमली थी. वह एमएनपी पब्लिक स्कूल के […]
नहीं हुआ खुलासा. अपहरण के दो दिन बाद तिलयुगा नदी किनारे मिला था शव
मधुबनी : अंधरामठ थाना क्षेत्र के महादेव मठ गांव की रहनेवाली नैंसी को इंसाफ देने की मांग तेज पकड़ने लगी है. 25 मई से गायब 12 साल की नैंसी की क्षत-िवक्षत हालत में लाश िमली थी. वह एमएनपी पब्लिक स्कूल के निदेशक कुमार रविंद्र झा की बेटी थी. पुलिस अभी तक हत्यारे तक नहीं पहुंच सकी है. इधर, नैंसी की मां-पिता व उसके परिजन शोक में डूबे हैं.
मां का रो- रो बुरा हाल . नूतन ये बातें भी स्पष्ट नहीं बोल पाती है. आंसू की धार, रुंधा गले की वजह से उनकी आवाज साफ नहीं आती है. नैंसी के िपता का हाल भी ऐसा ही है. कहते हैं कि ‘ हमर बेटी त कहियो बाहरों नै जाई छल जे बुईझतियै जे ककरो स कुनो प्रकार के झगड़ा केने हेतै. भइर दिन पढाई मे लीन रहई छल. ‘ नैंसी के मां-पिता की आवाज सुन कर जो लोग भी िमलने आते हैं, उनकी आंखें नम हुये िबना नहीं रह पाती हैं.
घर से पास ही हुई थी गायब. दूसरा सबसे अहम पहलू इस हत्याकांड में यह है कि जिस समय नैंसी के गायब होने का समय बताया जा रहा है, वह समय लोगों के बाजार में होने का है, लेिकन िकसी की नजर उस पर नहीं पड़ी. ना तो किसी संदिग्ध लोग ही आसपास नजर आये. तो फिर नैंसी गायब कैसे हो गयी. रवींद्र की मानें तो जिस जगह से नैंसी के गायब होने की बात बतायी जा रही है, वह जगह उसके घर से महज 30 मीटर की दूरी पर है.
परिवार में चार बच्चे थे. इसमें तीन बच्चे पैतृक घर पर पहले चले गये. बाद में करीब दस मिनट के बाद नैंसी भी घर जाने को निकली, लेिकन वह रास्ते से ही गायब हो गयी. पुलिस के जांच का दायरा यहीं पर उलझा रहा. पुलिस के साथ साथ परिजन और आम लोग भी हैरत में हैं कि शाम करीब साढ़े छह बजे ही यह घटना घटी, तो फिर किसी की नजर नैंसी को गायब करने वालों पर क्यों नहीं पड़ी.
अब तक हत्यारों का सुराग नहीं
नैंसी की हत्या अब तक पुलिस के लिए अनसुलझी पहेली है. वह कई पहलुओं पर जांच कर रही है, लेिकन कोई सुराग नहीं िमला है. हालांिक दो लोगों को इस मामले में पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है, लेिकन अब तक हत्या करने वाले का ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है. इधर, मासूम नैंसी की निर्मम हत्या से ना सिर्फ उसके परिजन दुखी हैं, बल्कि समाज का हर वर्ग इससे मर्माहत है. लोग मासूम नैंसी के हत्यारे को फांसी की सजा दिये जाने तक की मांग करने लगे हैं. लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी नैंसी हत्याकांड की बातें वायरल हो गयी है. लोग हत्यारे को फांसी तक की सजा दिये जाने की मांग कर रहे हैं.
बुआ की मेहंदी की रस्म के िदन गायब हुई थी नैंसी
तब मामला ग्रामीण स्तर पर ही सुलझ गया था, पुिलस में िशकायत नहीं की गयी थी. परिजनों को यह आशंका है कि छेड़खानी का विरोध ही, तो कहीं नैंसी की हत्या का कारण नहीं बना. नैंसी को उस दिन गायब किया गया, जिस दिन उसके घर में उसकी बुआ की शादी की मेंहदी की रश्म चल रही थी. दूर दूर तक और किसी से किसी प्रकार की दुश्मनी की बातें नजर नहीं आ रही. रवींद्र कहते हैं कि उनकी तो किसी से भी दुश्मनी नहीं है.
विफलता का नतीजा है हत्या
नैंसी की हत्या को लेकर अभी कुछ भी बातें खुलकर सामने नहीं आ रही हैं. एक ओर जहां पुलिस भी अपने जांच का दायरा बढ़ाती जा रही है, तो दूसरी ओर कुछ ऐसे पहलू हैं, जो नैंसी के हत्या को लेकर आपस में तार जुड़े होने की संभावना जता रही है. नैंसी के पिता रवींद्र ने बताया कि पांच साल पहले गांव के एक युवक ने उसके परिवार के एक महिला सदस्य से छेड़खानी की थी. इसको लेकर हंगामा भी हुआ था. बाद में दुबारा उसी आरोपितों ने रवींद्र व उसके परिवार के अन्य पुरुष सदस्यों पर एक ग्रामीण भोज से वापसी के दौरान इन लोगों पर जानलेवा हमला भी किया था, िजसको लेकर पंचायत हुई थी.
पढ़ने में मेधावी थी नैंसी
मां नूतन के आंखों से आंसू थम नहीं रहे. कभी अपनी बेटी के तस्वीर लिये दहाड़ें मार कर रोने लगती हैं, तो कभी उसके कपड़े और कॉपी- किताब लेकर. कभी नैंसी के विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते शील्ड व मेडल को कलेजे से लगा कर रोने लगती हैं. नूतन कहती हैं कि ‘ हमरा इंसाफ चाही. हमर मासूम बेटी ककर की बिगाड़लक. जे हमर फूल सन बेटी के निर्दयी जकां माइर देलक. ककरो कुनो दुश्मनी रहै त हमरा स या हमरा पति से बदला लीत, हमर बेटी त ककरो किछु नै बिगाड़ने छलै ने.’
25 की रात ही नैंसी की हत्या होने की आशंका
इधर, जिस स्थिति में तिलयुगा नदी के किनारे से शनिवार की रात पुलिस ने बरामद िकया, उसे देखकर पुलिस ने यह आशंका जतायी है कि नैंसी की हत्या शायद उसी रात कर दी गयी.
जिस रात वह गायब हुई थी. नैंसी की अपराधियों ने नृशंस तरीक से गलारेतकर एवं दोनों हाथ की नश को काटकर कर दी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर लाश परिजन को सौंप दिया है. मामले में नैंसी के पिता रवींद्र नारायण ने अंधरामठ थाने में कांड संख्या 48/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. नैंसी की बुआ की शादी 26 मई को थी. 25 मई को मेंहदी की रस्म अदायगी में वह शाम साढ़े छह बजे अपने स्कूल से पैतृक आवास पर जा रही थी, जो एमएनपी स्कूल से करीब 300 मीटर की दूरी पर है.
इसी दौरान मोटर साइकिल सवार एक व्यक्ति जर्बदस्ती मोटर साइकिल पर बिठाकर नैंसी को ले भागा. प्राथमिकी आवेदन में गांव के पवन झा व लालू झा पर भी संदेह व्यक्त किया था. इधर, एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि जल्द ही अपहरणकर्ता पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
सोशल साइट्स पर चल रही मुिहम
नैंसी को इंसाफ िदलाने की मुिहम सोशल साइट्स पर चल रही है. िमथिला से जुड़े लोग नैंसी को इंसाफ िदलाने के िलए आवाज बुलंद कर रहे हैं. इनका कहना है िक िजस तरह से मासूम की हत्या की गयी है, वह बहुत ही जघन्य है. इसमें शािमल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा िमलनी चािहये, तािक और कोई ऐसी घटना करने की िहम्मत नहीं जुटा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement