मधुबनी : मधुबनी नगर थाने के भक्षी पंचायत में पिता-पुत्री की हत्या से लोग आक्रोशित हो गये. ग्रामीण आरोपित युवक को अपनी ओर से सजा देना चाहते थे. आरोपित युवक ने खुद को परिजनों के साथ अपने घर में बंद कर लिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चारों ओर से घर को घेर लिया और शाम चार बजे के बाद से लगातार घर घेरे हुए हैं.
घर के अंदर और बाहर से पथराव हो रहा है. ग्रामीणों ने घर में आग लगाने की कोशिश की. पेट्रोल में डूबा कर कपड़े और बोरे घर के अंदर फेंके, लेकिन घर में मौजूद लोगों ने उसको बुझा दिया. मौके पर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौजूद है, लेकिन लोगों के गुस्से के सामने पुलिस खुद के बेबस महसूस कर रही है.
कई बार भीड़ ने पुलिस को मौके से खदेड़ दिया. बाद में मौके पर पहुंचे एसपी ने हवाई फायरिंग और लाठीचार्ज का आदेश दिया, जिसके बाद मौके से भीड़ तितर-बितर हो गयी और आरोपित को हिरासत में लेकर पुलिस मौके से रवाना हो गयी. रात आठ बजे तक शव मौके पर ही पड़े थे. पूरी घटना के दौरान डीएसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों व ग्रामीणों को चोटें आयी हैं. जानकारी के मुताबिक घटना शाम चार बजे के आसपास की है. बताया जाता है कि भोला मुखिया (50) कुत्ता काटने की शिकायत लेकर आरोपित युवक के यहां पहुंचे थे. उनके
मधुबनी में
साथ उनकी बेटी आरती (21) भी थी. भोला ने आरोपित युवक से शिकायत की, तो वह गुस्सा हो गया और उसने चाकू से पहले आरती पर हमला कर दिया. इसके बाद भोला को भी चाकू मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मौके पर पहुंचे भोला के बेटे पर भी आरोपित ने चाकू से हमला किया. इसमें मौके पर भोला व आरती की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने भोला के बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया,
जबकि भोला व आरती के शव मौके पर ही पड़े थे. इस बीच ग्रामीणों में गुस्सा बढ़ने लगा, तो आरोपित ने खुद को घर के अंदर बंद कर लिया. इसी बीच पुलिस को सूचना दी गयी. घटना की जानकारी जैसे ही गांव में फैली. सैकड़ों की संख्या में लोग आरोपित युवक के घर के पास इकट्ठा हो गये. ग्रामीणों का कहना था कि वह युवक व उसके परिजनों के बारे में नहीं जानते हैं. वह कुछ माह पहले ही घर बना कर रहने आये थे. अभी पूरा घर भी नहीं बना है. एस्बेस्टस की छत के नीचे पूरा परिवार रहता है. इधर, घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गयी, जो मौके पर पहुंची. इसके बाद आरोपित युवक को घर से बाहर निकालने की बात होने लगी. ग्रामीण आरोपित युवक को सजा देने की बात कह रहे थे और उन्होंने उसके घर पर पथराव शुरू कर दिया.
बताते हैं कि घर के अंदर से भी पत्थरबाजी होने लगी. हवाई फायरिंग होने की बात भी सामने आयी. घंटों तक दोनों ओर से पत्थरबाजी हो रही थी. इस बीच हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. इधर, सूचना पर सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश और कई थानों की पुलिस भी पहुंच गयी, लेकिन ग्रामीणों के सामने पुलिस खुद को असहाय महसूस कर रही थी. पुलिस अधिकारी व जवान घर के घेरे हुये थे, लेकिन जब शाम ढलने लगी, तो ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया. उन लोगों ने घर के बाहर बोरा आदि में आग लगा दी. कुछ युवक एसबेस्टस की छत पर चढ़ गये. लगने लगा कि वह घर के अंदर चले जायेंगे, लेकिन घर के अंदर से भी लगातार पथराव हो रहा था. पुलिस की ओर से भी युवकों को रोकने की कोशिश की गयी, तो पुलिसवालों को मौके से भगा दिया गया. इसके बाद ग्रामीण पेट्रोल लेकर मौके पर आ गये और उसमें कपड़ा भिगोने लगे. पेट्रोल से भिगोये कपड़े में आग लगाकर घर में फेकने लगे.
एक समय ऐसा लगा कि घर में आग लग जायेगी. घर के अंदर से आग और धुंआ उठने लगा. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया. घर के अंदर लगातार आग लगा कपड़ा फेके जाने से पहले एक युवक सिर में कपड़ा बांध कर छत पर आया और पथराव करने लगा. इस पर भी जब ग्रामीणों की ओर से कपड़ा फेकना बंद नहीं हुआ, तो कुछ देर बाद दो युवक आकर पत्थरबाजी करने लगे. ग्रामीणों की ओर से घर में पत्थर फेके जा रहे थे. इसी बीच लगभग सात बजे मौके पर जिले के एसपी पुलिस बल के साथ पहुंचे, तब तक अंधेरा हो चुका था. इससे पहले डीएसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारी लगातार मदद की गुहार लगा रहे थे.
एसपी दीपक बरनवाल ने मौके पर पहुंच कर सबसे पहले हालात का जायजा लिया. अंधेरा होने की वजह से आसपास कुछ दिख नहीं रहा था. इसी का फायदा उठा कर कुछ पुलिसवाले घर के अंदर घुसे और उन्होंने वहां मौजूद लोगों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद पुलिस की ओर से ग्रामीणों पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया गया. कुछ ही देर में सात राउंड हवाई फायरिंग भी की गयी, जिससे घर के आसपास जुटे हजारों की संख्या में लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिसवाले लोगों पर लाठियां बरसा रहे थे. कुछ ही देर में पुलिस ने पूरे हालत को काबू में कर लिया. कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी आरोपितों को मौके से लेकर चले गये.
साढ़े तीन घंटे तक चला हंगामा
एसपी के पहुंचने पर लाठीचार्ज
सात राउंड हवाई फायरिंग की गयी
टाइम लाइन
शाम चार बजे- आरोपित के घर शिकायत लेकर पहुंचे भोला, साथ बेटी आरती भी थी.
4.05 बजे- आरती को आरोपित ने चाकू मार जख्मी किया
4.07 बजे- पिता भोला मुखिया को भी चाकू मार जख्मी किया.
4.10 बजे- बचाने आये बेटे पर भी चाकू से किया हमला
4.15 बजे- मौके पर पिता-पुत्री की मौत, बेटा गंभीर रूप से जख्मी
4.20 बजे- ग्रामीणों ने नगर थाना पुलिस को दी सूचना
4.30 बजे- रहिका थाना पुलिस मौके पर पहुंची
4.35 बजे- नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची
4.50 बजे- सदर डीएसपी मौके पर पहुंचे
4.50 बजे- ग्रामीणों व आरोपित के बीच हो रही थी पत्थरबाजी
5.15 बजे- कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. कई थाना प्रभारी आये.
5.20 बजे- पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं होने से भड़के ग्रामीण.
5.30 बजे- ग्रामीणों ने घर को चारों ओर से घेर लिया.
टाइम लाइन
5.40 बजे- ग्रामीणों ने घर में आग लगाने की योजना बनायी.
5.50 बजे- गाड़ी से निकाल कर पेट्रोल-डीजल लेकर पहुंचे ग्रामीण.
6.00 बजे- घर पर बोरा जला कर फेंका गया.घर से भी लगातार चल रहे थे पत्थर.
6.10 बजे- ग्रामीण घर की छत पर चढ़े.
6.15 बजे- ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया. सदर डीएसपी जख्मी हुए.
6.20 बजे- मौके से दो सौ मीटर दूर भाग गयी पुलिस.
6.30 बजे- नगर थानाध्यक्ष ने कहा, मौके पर आ रहे मजिस्ट्रेट
6.35 बजे- ग्रामीणों ने फिर आरोपित के घर में आग लगाने की कोशिश की.
7.00 बजे – एसपी पुलिस बल व मजिस्ट्रेट के साथ मौके पर पहुंचे.
7.05 बजे- पुलिस आरोपित के मकान के अंदर घुसी.
7.15 बजे- घर के अंदर से वरदी पहना आरोपितों को बाहर लाया गया.
7.20 बजे- पुलिस ने ग्रामीणों पर लाठीचार्ज शुरू किया.
7.22 बजे- पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग की गयी.
7. 25 बजे- लगातार पुलिस की ओर से हवाई फायरिंग.
7.30 बजे- मौके से भाग गये ग्रामीण.
7.40 बजे- आरोपितों को मौके से लेकर गयी पुलिस, एसपी भी वापस गये.