पुलिस एनकाउंटर में मारा गया
Advertisement
मधुबनी में इनामी रंजीत महतो
पुलिस एनकाउंटर में मारा गया मधुबनी/जयनगर : जयनगर थाना क्षेत्र के चमुआ टोल के पास एक बंद ईंट भठ्ठा परिसर में बुधवार की अहले सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अंतरजिला अपराधी रंजीत महतो मारा गया. उसके पास से दो कारबाइन, तीन मैगजीन, 26 कारतूस, एक बाइक व चार सिम बरामद […]
मधुबनी/जयनगर : जयनगर थाना क्षेत्र के चमुआ टोल के पास एक बंद ईंट भठ्ठा परिसर में बुधवार की अहले सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अंतरजिला अपराधी रंजीत महतो मारा गया. उसके पास से दो कारबाइन, तीन मैगजीन, 26 कारतूस, एक बाइक व चार सिम बरामद किया गया है. करीब आधे घंटे तक चली मुठभेड़ में दोनों ओर से फायरिंग की गयी.
इसमें रंजित महतो को छह गोलियां लगीं. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. यह कार्रवाई रंजीत के एक साथी बाला मिश्र की गिरफ्तारी के बाद बतायी गयी जानकारी पर हुई है. रंजीत महतो के पर जिले में करीब दो दर्जन, समस्तीपुर में एक हत्या व खगड़िया में कई आपराधिक मामले दर्ज थे. इसमें हत्या, लूट, फिरौती, रंगदारी सहित अन्य मामले शामिल हैं.
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि मंगलवार को बाला मिश्र को भैरव स्थान थाने के पैटघाट से एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने कई जानकारियां दीं. एसपी ने बताया है कि बाला मिश्रा ने ही बताया कि मंगलवार की रात जयनगर में रंजीत महतो व उसके पहुंचने की योजना है. यह जानकारी
मधुबनी में इनामी
मिलते ही एसपी दीपक बरनवाल ने एसटीएफ व जिला पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों को रंजीत को घेरने के काम पर लगा दिया. इसी दौरान चमुआ टोल में सुनसान जगह पर बंद ईंट भठ्ठा पर एक घर में रंजीत के होने की आशंका हुई. ईंट भठ्ठा को चारों ओर से घेर लेने के बाद पुलिस ने आवाज दी, तो रंजीत ने जवाब में फायरिंग कर दी. पहले से ही पुलिस पूरी तरह तैयार थी. पोजीशन लेकर जवाबी फायरिंग की गयी. आधे घंटे तक दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही.
इसके बाद रंजीत महतो की ओर से फायरिंग रुक गयी. पुलिस सुरक्षा को देखते हुए सुबह तक डटी रही. सुबह होने पर पुलिस को रंजीत महतो मृत अवस्था में मिला. इस बात की जानकारी तत्काल ही अधिकारियों को दी गयी. स्थानीय पुलिस व चौकीदार से रंजीत महतो की शिनाख्त करायी गयी. रंजीत महतो पर जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे. समस्तीपुर के वीरेंद्र मुखिया हत्याकांड व खगड़िया में भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे. विभिन्न जिलों में इन लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम छापेमारी कर चुकी थी. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.
ईंट भठ्ठे पर आधे घंटे तक मुठभेड़
दो कारबाइन सहित भारी मात्रा
में कारतूस व मैगजीन बरामद
हत्या, लूट सहित दो दर्जन से अधिक मामलों में थी तलाश
जयनगर में रच रहे थे बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement