17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडलकारा में बंद दो शातिर भागने की रच रहे साजिश

मधुबनी : मंडलकारा रामपट्टी में बंद कुख्यात दो अपराधियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रची जा रही है. जानकारी के अनुसार जेल में बंद कुख्यात अपराधी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ प्रणामी, ग्राम कन्हौली थाना खजौली को एवं रोहित यादव, ग्राम रांटी मोहनपुर थाना राजनगर दोनों न सिर्फ अपने सहयोगियों के द्वारा जेल से बाहर मैसेज भेजकर लोगों […]

मधुबनी : मंडलकारा रामपट्टी में बंद कुख्यात दो अपराधियों द्वारा आपराधिक षडयंत्र रची जा रही है. जानकारी के अनुसार जेल में बंद कुख्यात अपराधी कृष्ण कुमार सिंह उर्फ प्रणामी, ग्राम कन्हौली थाना खजौली को एवं रोहित यादव, ग्राम रांटी मोहनपुर थाना राजनगर दोनों न सिर्फ अपने सहयोगियों के द्वारा जेल से बाहर मैसेज भेजकर लोगों को धमका रहे हैं.

बल्कि जेल से भागने की फिराक में भी योजना बना रहे हैं. इन दोनों अपराधियों द्वारा कई कांडों के वादी एवं अन्य साक्षियों को संवाद भेजकर अपने पक्ष में गवाही देने एवं कांड को सुलह कराने के लिए प्रयासरत रहते हैं. इस बात का खुलासा खुद जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने किया है.

साथ ही वे तत्काल जेल में बंद ऐसे अपराधियों को मंडल कारा रामपट्टी से बाहर अन्यत्र जेल में हस्तांतरित करने के लिये विभाग को पत्र लिखा है. जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने महानिरीक्षक कारा एवं सुधार सेवाएं पटना को पत्र लिखकर इस बात से अवगत करा दिया है.
डीएम ने अपने पत्र में आशंका व्यक्त किया है कि उक्त अपराधियों द्वारा न्यायालय में उपस्थित होने के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर न्यायिक अभिरक्षा से भागने की कार्य योजना बना रहे हैं. चुनाव के दौरान किसी अप्रिय घटना को भी इन लोगों के द्वारा अंजाम दिये जाने की आशंका जिला पदाधिकारी ने जतायी है. जिला पदाधिकारी ने कारा महानिरीक्षक को तत्काल ही कृष्ण कुमार सिंह उर्फ प्रणामी ग्राम कन्हौली थाना खजौली को एवं रोहित यादव ग्राम रांटी मोहनपुर थाना राजनगर को क्रमश: केंद्रीय कारा भागलपुर एवं केंद्रीय कारा बक्सर में स्थानांतरित करने की अनुशंसा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें