21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौराठ ग्रामीण फ्रेंचाइजी का एकरारनामा खत्म

मधुबनी : बिजली विभाग द्वारा सौराठ फीडर के फ्रेंचाइजी द्वारा कथित तौर पर हजारों रुपये गबन कर लिये जाने का मामला सामने आया है. जो तथ्य सामने आये है वह चौंकाने वाला है. हालांकि फ्रेंचाइजी केशव कुमार को तत्काल वसूली अभियान से विभाग ने हटा दिया है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने […]

मधुबनी : बिजली विभाग द्वारा सौराठ फीडर के फ्रेंचाइजी द्वारा कथित तौर पर हजारों रुपये गबन कर लिये जाने का मामला सामने आया है. जो तथ्य सामने आये है वह चौंकाने वाला है. हालांकि फ्रेंचाइजी केशव कुमार को तत्काल वसूली अभियान से विभाग ने हटा दिया है.
बिजली विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि उक्त फ्रेंचाइजी संचालक पर उपभोक्ता से राशि उगाही करने का आरोप है. श्री कुमार ने बताया कि फ्रेंचाइजी द्वारा प्रत्येक माह ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता से तो राशि वसूल किया जाता था. लेकिन, फ्रेंचाइजी द्वारा उपभोक्ताओं से वसूली गयी राशि समय पर विभाग में जमा नहीं होता था. ऐसे में विभाग में संबंधित सैकड़ों उपभोक्ताओंके उपर विभाग के नजर में मास दर मास बकाये राशि की रकम बढ़ती गयी, जिस कारण उपभोक्ता को अगले माह बिल ज्यादा भेजा गया.
कनेक्शन काटने पहुंचे, तो पता चला मामला
विभाग को इस गड़बड़ी की जानकारी उस समय हुई जब विभाग बकायेदारों का कनेक्शन काटने पहुंचे. बताया जा रहा है कि बकाये के कारण जब विभाग ने उपभोक्ता का कनेक्शन काटने गये तब लोगों ने इस का विरोध किया और भुगतान किये जाने की बात कही. उपभोक्ताओं ने जमा रसीद भी संबंधित अधिकारियों को दिखाया. बिल देखते ही विभाग को इस गड़बड़ी की जानकारी हुई.
सहायक अभियंता ने बताया कि राशि की हेरा फेरी को लेकर विभाग ने एकरारनामा खत्म कर 15 दिन के अंदर वसूले गये राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा विभाग फ्रेंचाइजी संचालक पर कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी. सहायक अभियंता ने बताया कि 17 मई तक नया फ्रेंचाइजी को बहाल किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें