वारदात. बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना
Advertisement
छह लाख के सामान व जेवरात की चोरी
वारदात. बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना बच्चे की तबीयत खराब होने पर मायके गयी थी महिला िपछले कई दिन से रात्रि में दरवाजे पर हो रही थी हरकत मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के आरकेपूरम मोहल्ला में बुधवार की रात पत्रकार ब्रजमोहन मिश्रा के बंद पड़े घर में भीषण चोरी की घटना हुई. […]
बच्चे की तबीयत खराब होने पर मायके गयी थी महिला
िपछले कई दिन से रात्रि में दरवाजे पर हो रही थी हरकत
मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के आरकेपूरम मोहल्ला में बुधवार की रात पत्रकार ब्रजमोहन मिश्रा के बंद पड़े घर में भीषण चोरी की घटना हुई. चोरों ने घर के बाहर का गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया एवं कमरों में घुस कर आराम से हर आलमीरा एवं बक्शे को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. गृह स्वामी ब्रजमोहन मिश्रा ने घर में हुए चोरी का आकलन करते हुए बताया कि लगभग छह लाख रुपये मूल्य के आभूषण एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी दो बच्चों के साथ उक्त घर में रहती है. एक बच्चे के तबीयत खराब हो जाने के कारण बगल के भच्छी गांव में शाम में वह मायके चली गयी. रात में घर खाली था.
इसी दौरान चोर ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि चोरों ने लगभग साढ़े चार लाख रुपये के सोना एवं चांदी के गहने, तनिष्क के चांदी के 3 ग्राम के लगभग 200 सिक्के सहित एक लैपटॉप, एक सोनी एवं एक फ्यूटी का कीमती कैमरा, तीन एंड्रायड मोबाइल एवं 15 पीस नये साड़ी की चोरी कर ली है.
पूर्व से ही हो रहा था आभास. गृहस्वामी की पत्नी ने बताया कि चोरों द्वारा इससे पूर्व भी चोरी करने का प्रयास कर चुका था. उन्होंने बताया कि पूर्व में कई बार अर्द्धरात्रि के बाद अज्ञात लोगों द्वारा खिड़की एवं बाहर के गेट पर ठकठका कर यह जानने का
प्रयास किया गया था कि गृह स्वामी अथवा कोई अन्य लोग घर में है कि नहीं. पर उन्होंने हर बार आवाज लगा देने अथवा टीवी खोल
कर घर में उपस्थिति का आभास करा देती थी.
डाग स्कायड ने की जांच. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक घटना स्थल पर पहुंच कर चोरी की घटना का मुआयना किया.
थाना प्रभारी अरुण कुमार
राय ने बताया कि चोरी की घटना की तहकीकात शुरू हो गयी है. राजनगर एसएसबी से स्वान दस्ता बुलाकर चोरी की घटना के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है.
नगर थाने के आरकेपुरम मोहल्ला की घटना
आराम से चोरों ने दिया घटना काे अंजाम
चोरी की घटना को चोरों ने निंश्चित होकर अंजाम दिया. गृहस्वामी की पत्नी ने घटना स्थल पर बताया कि गुरुवार सुबह जब मायके से वह अपने आवास पर आई तो मुख्य गेट व बरामदे का ग्रिल टूटा पाया. घर में चोरों ने गोदरेज की आलमीरा व सभी बक्शों के सामान को बाहर निकाल कर बिखेर दिया था. उन्होंने बताया कि चोर मुख्य द्वार से प्रवेश किया एवं निकलने के समय बगल वाले गेट का उपयोग किया. उन्होंने बताया कि घर में प्रवेश करने के बाद घर की हालत देखने पर ऐसा लगता है कि पांच से छह चोर घर में घुसे थे. क्योंकि, फ्रीज से 5 ओआरएस के पैकेट को निकालकर चोर ने पीया एवं घर में रखे दूध, केला को भी खाया. चोर ने पान, गुटखा एवं तंबाकू का भी घर में सेवन किया है और पीक को यत्र-तत्र थूक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement