विरोध. प्रदर्शन के दौरान होमगार्ड का एक जवान बेहोश
Advertisement
वेतनमान को ले होमगार्डों ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन
विरोध. प्रदर्शन के दौरान होमगार्ड का एक जवान बेहोश मधुबनी : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ का समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग के लिए चल रहे आंदोलन के 56 वें दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समाहरणालय पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष तपेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला के […]
मधुबनी : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ का समान कार्य के लिए समान वेतनमान की मांग के लिए चल रहे आंदोलन के 56 वें दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत समाहरणालय पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया. संघ के जिलाध्यक्ष तपेश्वर महतो की अध्यक्षता में जिला के गृहरक्षक शहर के प्रमुख मांगों से हाथ में तख्तियां लिए समाहरणालय पर पहुंच कर सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की. संघ के सदस्य के प्रदर्शन के दौरान ही एक होमगार्ड के जवान जय प्रकाश झा को चक्कर आ गया और वे समाहरणालय के गेट पर ही बेहोश हो गए. बाद में उन्हें साथियों ने उनके सिर एवं मुंह पर पानी का छींटा देकर होश में लाया.
सेवा को नियमित करे सरकार. संघ के उपाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने कहा कि आंधी पानी, बाढ़ में होमगार्ड के जवान दिन रात मेहनत करते हैं. बैंकों, पोस्ट ऑफिस, उत्पाद सहित अन्य विभागों के सुरक्षा में लगे रहते है और उन्हें दैनिक भत्ता मिलता है. उनके नौकरी की कोई सुरक्षा नहीं है ऐसे में होमगार्ड के जवान अब कार्य नहीं करेंगे. उन्हें सेवा नियमित एवं वेतनमान सरकार दें. संघ के सचिव राम गुलाम प्रसाद ने गृह रक्षकों को समान कार्य के बदले सामान वेतनमान को लेकर चल रहे आंदोलन को तेज करने के लिए आगामी 13 मई को साढे बारह बजे दिन में जिला के सभी गृहरक्षकों लोटा थाली लाकर प्रदर्शन करने का आह्वान किया. एवं 15 मई को पटना के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग पहुंच कर ” करो या मरो ” आंदोलन में भाग लेने का भी आह्वान किया. केंद्रीय डेलिगेट ललन प्रसाद यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन का कमान संभालने वाले जवानों को सरकार के द्वारा अर्द्धनग्न प्रदर्शन के लिए बाध्य कर रही है. जो सरकार के लिए ग्लानि की बात है.
मची अफरा तफरी. होमगार्ड के प्रदर्शन के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई जब होमगार्ड के जवान जयप्रकाश झा को समाहरणालय के द्वार पर चक्कर आ गया. वें प्रदर्शन स्थल पर ही बेहोश होकर गिर पड़े. होमगार्ड के जवान कुछ देर के लिए सकते में आ गए. पर बाद में बेहोश पड़े जवान के ऊपर पानी का छिड़काव किया गया. फिर उक्त होमगार्ड के जवान को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. प्रदर्शन में राम सूरत यादव, मो. मुन्ना, नवकांत झा, लक्ष्मण ठाकुर, विश्वनाथ यादव, मो. यासीन खां, कपिल देव प्रसाद, राम नरेश लाल कर्ण, भोला ठाकुर, राज कुमार सहित दर्जनों जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement