फुलपरास (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के सुग्गापट्टी गांव में सरकारी जमीन पर घर बनाने को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जम कर गोलीबारी हुई. इसमें करीब आधा दर्जन लोग गोली लगने से घायल हो गये. वहीं तीन लोगों को ईंट व पत्थर से चोट लगी है. सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक देसी बंदूक व अन्य हथियार के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोनों पक्षों
फुलपरास में चली गोली
सरकारी भूमि पर
की ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें 22 लोगों को नामजद किया गया है.
जानकारी के अनुसार, सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर पूर्व जिप सदस्य अशोक कापड़ व जयकृष्ण गोहितमान के बीच विवाद चल रहा था. बताया जाता है िक बुधवार सुबह एक पक्ष अपने घर के आगे विवादित जमीन पर घर बनाने की तैयारी कर रहा था, जिसे दूसरे पक्ष ने रोका. कहासुनी होते-होते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में रोड़ेबाजी शुरू हो गयी.
इसी दौरान लगातार कई राउंड फायरिंग भी की गयी. इसमें आधा दर्जन लोगों को गोली लगी है. घायल में अशोक कापड़, युद्धिष्ठिर कापड़, आरती कुमारी, शोभेंद्र भिंडवार, संत कुमार कापड़, चांदनी कुमारी, विभा देवी, पवन कापड़, जीवन भिंडवार, जयप्रकाश गोहितमान शामिल हैं. लोगों ने घायलों के इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लोगों ने तत्काल घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
इस दौरान पुलिस ने एक देसी बंदूक, तीन धनुष, छह तीर व एक गुलेल भी बरामद किया. वहीं घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से ही जीवन भिंडवार, जयकृष्ण गोहितमान व जयप्रकाश गोहितमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में पूर्व जिला पार्षद सदस्य अशोक कापड़ के बयान पर 17 लोगों को नामजद किया गया है. वहीं, जीवन भिंडवार के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सरकारी जमीन पर घर बनाने को लेकर दो गुट िभड़े
गोली लगने से आधा दर्जन जख्मी, पत्थरबाजी में तीन लोगों को लगी चोट
मौके से बंदूक व हथियार
के साथ तीन गिरफ्तार
पूर्व जिप सदस्य अशोक कापड़ व जयकृष्ण गोहितमान के बीच चल रहा है विवाद
दोनों ओर से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज, 22 नामजद
मामले की जांच कर सभी नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जमीन विवाद के कारण गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.
उमेश्वर चौधरी
डीएसपी