मधुबनी : बिहार के मधुबनी जिला के फुलपरास थाना के सुग्गापट्टी गांव में एक सरकारी जमीन पर आज मकान बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों के कुल व्यक्ति घायल हो गए. फुलपरास अनुमंडल पुलिस अधिकारी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
उमेश्वर चौधरी ने कहा कि सुग्गापट्टी गांव निवासी जयकृष्ण गोईत द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध रुप से मकान बनाने का उसी गांव के अशोक कापड और उनके समर्थकों द्वारा विरोध किया गया. अशोक द्वारा की गयी गोलीबारी और इसको लेकर दोनों पक्षों में हुई झड़प में जयकृष्ण सहित दोनों पक्षों के नौ व्यक्ति घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उक्त गांव पहुंचकर एक देशी बंदूक, तीन धनुष, छह तीर और एक खोखा बरामद किया और इस सिलसिले में तीन लोगों जीवन हिंदवार, जयकृष्ण गोईत और उनके चचेरे भाई जयप्रकाश गोईत को गिरफ्तार कर लिया जबकि अशोक फरार हो गया.
बीच चौराहे पर खंभे से बांध दो बच्चों की सात घंटे तक पिटाई
उमेश्वर चौधरी ने बताया कि इस मामले में अशोक की तरफ से 17 लोगों तथा जयकृष्ण के पक्ष ने 8 लोगों तथा सरकारी जमीन पर अवैध रुप से मकान बनाए जाने पर पुलिस की ओर से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.