10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में नो-रूम

परेशानी. वापस जाने में छूट रहे पसीने, तत्काल ही एक मात्र विकल्प मधुबनी : परदेस से शादी विवाह के लगन में मिथिलांचल अपने गांव या संबंधियों के घर आने वाले लोगों को अब वापस परदेस जाने में परेशानी हो रही है. जयनगर दरभंगा रेलखंड पर परिचालित हो ने वाली लंबी दूरी के किसी भी ट्रेन […]

परेशानी. वापस जाने में छूट रहे पसीने, तत्काल ही एक मात्र विकल्प

मधुबनी : परदेस से शादी विवाह के लगन में मिथिलांचल अपने गांव या संबंधियों के घर आने वाले लोगों को अब वापस परदेस जाने में परेशानी हो रही है. जयनगर दरभंगा रेलखंड पर परिचालित हो
ने वाली लंबी दूरी के किसी भी ट्रेन अगले दो माह तक रिजर्वेशन नहीं है. केवल जयनगर से कोलकाता जाने वाली में अगले 21 मई एवं
रांची जयनगर में 14 मई से सीट खाली है. जबकि अगले 29 मई से टिकट मिल सकेगा
दो माह तक हर ट्रेन में नो रूम. दिल्ली जाने वाली किसी भी ट्रेन में अगले दो माह तक सीट नहीं मिल सकेगी. गरीब रथ में अगले दो माह के बाद ही लोगों को रिजर्वेशन का सीट मिल सकता है. वहीं स्वतंत्रता सेनानी, शहीद एक्सप्रेस, सरयू यमुना सहित सभी ट्रेन में नो रूम चल रहा है. आलम यह है कि जयनगर दिल्ली समर स्पेशल ट्रेन में 18 मई से सीट मिलने की संभावना है.
रोजाना डेढ़ लाख के टिकट की हो रही बिक्री . रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों रिजर्वेशन नहीं मिल पाने के बाद भी रेलवे को अधिक आय हो रहा है. आम तौर पर इन दिनों करीब डेढ़ लाख रुपये तक की बिक्री हो रही है. वहीं जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जनसाधारण में करीब ढाई लाख रुपये तक की बिक्री हो रही है. रेलवे सूत्रों का कहना है कि आय के मामले में मधुबनी सबसे अव्वल माना जा रहा है. पर इसके बाद भी सुविधा के नाम पर टोटा है.
सुविधा का अभाव . मधुबनी रेलवे स्टेशन पर सुविधा का घोर अभाव है. पूर्व में इस स्टेशन पर जेनरल टिकट के लिये चार काउंटर रहा करता था. पर जब लोगों की भीड़ बढ़ गयी तो काउंटर को कम कर दिया गया है. अब मात्र दो काउंटर ही काम कर रहा है. जानकारी के अनुसार इन दिनों औसतन करीब 4000 यात्री इस स्टेशन से विभिन्न जगहों के लिये टिकट लेते हैं. वहीं रिजर्वेशन में भी इजाफा हुई है. औसतन हर दिन करीब 70 से 100 यात्री अधिक टिकट ले रहे हैं. पूर्व में औसतन 110 यात्री रिजर्वेशन टिकट लेते थे. पर अब यह 170 से 200 तक हो गया है.
ब्लैक से टिकट में वसूल रहे मनमानी राशि
तत्काल ही सहारा
ऐसे में अब लोगों के आने जाने का अब एक मात्र सहारा तत्काल सेवा ही है. इसमें भी ट्रेन पर बिचौलिये के हावी होने के कारण आम लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है. लोगों के पास अब नाजायज रकम देकर टिकट लेने के अलावे कोई विकल्प नहीं बचा है. सूत्रों की मानें तो इन दिनों तत्काल टिकट पर रेलवे द्वारा निर्धारित दर के अलावे एक हजार से 2000 रुपये तक अधिक रकम वसूल किया जाता है.
भीड़ अिधक होने से परेशानी
सुविधा के लिए जल्द ही पहल की जायेगी. यात्री की भीड़ अधिक होने के कारण और पहले से ही लोगों के द्वारा टिकट लेने के कारण नो रूम आ रहा है.
सत्तो पासवान, वाणिज्य अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें