9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग में पांच लाख से अधिक की क्षति

अगलगी. कीमती सामान जल कर राख मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के गंगासागर चौक स्थित अमृत दूध के मुख्य एजेंसी लूसी गार्डेन में बीते सोमवार की रात आग लग गयी. जिसमें दुकान में रखे करीब पांच लाख रुपये से अधिक के सामान जल जाने की बात बतायी जा रही है. आग लगने का कारण शॉट […]

अगलगी. कीमती सामान जल कर राख

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के गंगासागर चौक स्थित अमृत दूध के मुख्य एजेंसी लूसी गार्डेन में बीते सोमवार की रात आग लग गयी. जिसमें दुकान में रखे करीब पांच लाख रुपये से अधिक के सामान जल जाने की बात बतायी जा रही है. आग लगने का कारण शॉट शर्किट से बताया जा रहा है. अगलगी में दुकान में रखे दो डीप फ्रीजर सहित उसमें रखा दूध के प्रोडक्ट, एक कंप्यूटर, 15 किलो वजन का 70 दही का जार, 10 किलो वजन का 20 दही का जार , पांच किलो के 10 दही का पैक, 40 किलो घी, 60 किलो पनीर सहित दूध के बने अन्य कई प्रोडक्ट जल कर राख हो गया है. घटना की जानकारी दुकान मालिक को उस समय हुई जब मंगलवार की अहले सुबह कबाड़ चुनने वाले ने दुकान से धुआं निकलते देखा.
कबाड़ चुनने वाले ने हल्ला किया तो लोगों ने इस घटना की जानकारी दुकान मालिक को दी. जानकारी के अनुसार दुकान मालिक लाल बाबू गुप्ता ने बताया कि हर दिन की तरह ही वे रात में अपनी दुकान को बंद कर घर गये थे. अहले सुबह लोगों ने अगलगी की जानकारी दी. जानकारी होते ही वे सभी दुकान पर आये.
आर्डर का माल जला
मिथिलांचल में अभी लगन का मौसम चल रहा है. लगन के मौसम में दर्जनों लोग अपने बेटी की शादी अथवा जनेऊ संस्कार के लिए दही, पनीर, घी का आर्डर उक्त दूध विक्रेता को दिया था. सोमवार शाम को ही दूध के प्रोडक्ट की गाड़ी आयी थी व सारा सामान दुकान में रखा था. ग्राहकों के आर्डर के सारा सामान जल गया. दुकानदार ने बताया कि सारा सामान जल जाने के कारण एवं तीन तारीख के लगन के ग्राहकों को सामान आपूर्ति करने में भारी दिक्कत होगी.
फायर िबग्रेड की नहीं पहुंच सकी गाड़ी
जल गया सामान, नहीं पहुंची अग्निशमन की गाड़ी
अगलगी में प्रशासनिक विफलता सामने आयी है. दुकान मालिक अग्निशमन विभाग को फोन लगाते रहे पर विभाग के अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया. दुकान मालिक लाल बाबू गुप्ता ने बताया है कि जब वे अपने दुकान पर पहुंचे उस समय भी दुकान के अंदर से आग की लपटें उठ रही थी. सुबह तीन बजकर 42 मिनट से लेकर चार बजे तक फोन लगाया गया. हर बार रिंग होता रहा. पर फायर बिग्रेड के कर्मियों ने फोन उठाने की जहमत नहीं उठायी. अंत में मोहल्ले वालों ने बाल्टी से दुकान पर पानी का छिड़काव किया. दुकान के लोहे के शटर में पानी गिरते ही करंट का झटका लगने लगा. बिजली विभाग को तत्काल फोन कर लाइन काटने का अनुरोध किया. विभाग ने तत्काल मोहल्ले की लाइन काटी. तब मोहल्ला के लोगों ने बाल्टी से आग को बुझाने लगे. दुकान के सामने अवस्थित कैलाश साह के घर पानी टंकी से पाइप के माध्यम से आग को बुझाया गया. दुकान से महज 500 मीटर की दूरी पर अवस्थित फायर बिग्रेड के कार्यालय होने एवं फायर बिग्रेड के कर्मियों को आग बुझाने नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें