13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक की मौत, दो जख्मी

दुर्घटना. कथना मोहनपुर पुल के समीप हुई घटना झंझारपुर/भैरवस्थान : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम पूर्वी पंचायत के कथना मोहनपुर पुलिया के समीप बाइक एवं मेक्सिमो की जबरदस्त टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी़ दूसरे बाइक सवारों की स्थिति नाजुक बनी हुई है़ मृतक की पहचान रैयाम गांव निवासी चंदू ठाकुर का […]

दुर्घटना. कथना मोहनपुर पुल के समीप हुई घटना

झंझारपुर/भैरवस्थान : भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम पूर्वी पंचायत के कथना मोहनपुर पुलिया के समीप बाइक एवं मेक्सिमो की जबरदस्त टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी़ दूसरे बाइक सवारों की स्थिति नाजुक बनी हुई है़ मृतक की पहचान रैयाम गांव निवासी चंदू ठाकुर का पुत्र बलराम ठाकुर के रूप में हुआ है़
वहीं घायल महेश्वर ठाकुर का पुत्र धीरेंद्र ठाकुर एवं विपिन ठाकुर है़ दोनों घायल का इलाज दरभंगा स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल में चल रहा है़ धीरेंद्र मनीगाछी स्टेट बैंक में पीओ रूप में कार्यरत है़ घटना के बाबत जानकारी है कि बलराम, धीरेंद्र एवं विपिन ठाकुर बाइक पर सवार होकर पैटघाट के लिए घर से निकला़
पैटघाट चौक पर जरूरियात सामन खरीदकर वापस आ रहा था़ ज्योहिं कथना मोड़ के पुल के समीप पहुंचा कि सामने से आ रही अनियंत्रित मेक्सिमों ने बाइक में जबरदस्त ठोकर मार दी. इस घटना में बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया़ स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सकरी स्थित रामशीला हॉस्पिटल में भर्ती कराया़ जहां चिकित्सक ने बलराम ठाकुर को मृत घोषित कर दिया़ वहीं अन्य दोनों को
रामशीला हॉस्पिटल के चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया़ पर घायलों के परिजनों ने दोनो को हेरिटेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है़
भैरवस्थान थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मेक्स्मिों सरिसब पाही से जेनसेट लेकर रैयाम गांव पहुंचाने गया था़ मेक्सिमों सरिसब पाही का है़ परिजनों ने लाश को पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है़ साथ ही किसी भी तरह का मामला भी दर्ज नहीं कराया है़ गांव में इस घटना से मातमी माहौल व्याप्त हो गया़ वहीं
दूसरी तरफ झंझारपुर थाना के माहना चौक पर एनएच 57 पर सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये़ एक ही बाइक पर तीन लोग सवार होकर मनीगाछी जा रहे थे़ बाइक नियंत्रित होकर गिर गयी़ जिसमें मनीगाछी थाना के ब्रहमपुर गांव निवासी तुलाई चौपाल के पुत्र राम लाल चौपाल, सुरेश चौपाल का पुत्र रोहित चौपाल गंभीर रूप से जख्मी हुए़ जबकि राम बरण चौपाल के पुत्र विशाल चौपाल को मामूली चोटें आयी है़ तीनों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया़ जहां से बेहतर इलाज के लिए राम लाल चौपाल एवं रोहित चौपाल को डीएमसीएच रेफर किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें